सार
राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक भयानक सड़क हादसे में कार ने टक्कर मारी तो वेन सवार चारों लोगों की हुई मौत। इसमें 5 दिन के पोते और बहू को पीहर छोड़ने के लिए जा रही सास की मौत हो गई है।
बूंदी. राजस्थान में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है । हादसे में 5 दिन के नवजात उसकी मां, दादी और गाड़ी चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई है। जो ड्राइवर इस हादसे में मरा है उसका डेढ़ साल का बेटा है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गाडियां चकनाचूर हो गई। जिस कार ने वैन को टक्कर मारी उस कार में सवार दो लोग भी गंभीर घायल हैं। हादसा बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित इंटूद मोड के नजदीक हुआ है। वन और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों वाहन चकनाचूर हो गए हैं।
5 दिन की मासूम सहित गई लोगों की जान
हिंडोली थाना पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय रेखा 24 अक्टूबर को मां बनी थी। वह रात को अपनी काकी सास चंदा देवी के साथ बूंदी जिले में ही अपने गांव जा रही थी। तीनों जिस वैन में सवार थे उस वैन को पिंटू नाम का चालक चला रहा था। देर रात वैन की गति तेज थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार और वैन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । तमाम लोगों को देवली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर वैन चालक पिंटू। वैन में सवार 5 दिन का नवजात, उसकी मां और दादी चारों की मौत हो गई।
वहीं कार सवार लोगों की हालत भी खराब
कार में सवार दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। हादसे के बारे में जिसने भी सुना वह दंग रह गया। यह हादसा रेखा के पीहर के नजदीक ही हुआ। पीहर के बहुत सारे लोग देर रात अस्पताल पहुंचे वहां हड़कंप मच गया। चीख-पुकार के बीच आज पुलिस ने चारों शवों को मृतकों के परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि वैन चालक पिंटू के डेढ़ साल का बेटा है, उसका नाम नितिन है। इस हादसे में कार सवार जो दो व्यक्ति घायल हुए हैं दोनों की हालत बेहद ही गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार दो टुकड़ों में बट गई। वही वैन बुरी तरह पिचक गई। वैन में सवार चारों को वैन के कई हिस्से काटकर बाहर निकाला गया। 5 दिन के नवजात की अपनी मां की गोद में बैठे-बैठे ही जान चली गई।
यह भी पढ़े- चालान से बचने के लिए बीच सड़क अज्ञात शक्ति आने का युवक करने लगा नाटक, घटना का वीडियो हो रहा वायरल