सार
कोरोना के कहर में 12 से 18 घंटे की ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धा राजस्थान के एक पुलिस अफसर ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
चूरू (राजस्थान). कोरोना के कहर में 12 से 18 घंटे की ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धा राजस्थान के एक पुलिस अफसर ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पुलिस-प्रशासन में मचा हडकंप...
दरअसल, यह घटना चूरू जिले के राजगढ़ थाने क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई है। जहां के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने यह खौफनाक कदम उठाया है। एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतारवाया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य आला अफसर जांच करने के लिए पहुंचे। जानकारी के मुतबिक, घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या करने की वजह भी लिखी हुई है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक यह पत्र सार्वजनिक नहीं किया है।
सुसाइड नोट का पुलिस नहीं कर रही खुलासा..
जानकारी के अनुसार- अफसर विश्नोई पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे। वह एक हत्या से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे। लेकिन, पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जाएगी, इसके बाद ही कुछ कहना होगा।