सार

राजस्थान में महिलाओं और दलित परिवारों पर अत्याचार की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब भरतपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जब दलित महिलाओं ने दिवाली पर पटाखे फोड़े तो यह बात दबंगों को पसंद नहीं आई। जिसके चलते उनके साथ मारपीट की गई और कपड़े फाड़े गए।

भरतपुर (राजस्थान). दो दिन पहले बांरा में दलित परिवारों के धर्म परिर्वतन करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब भरतपुर में इसी तरह का एक बवाल सामने आया है। भरतपुर में दलित परिवार पर पटाखे चलाने को लेकर हमले की घटना सामने आ रही है। हांलाकि पुलिस का कहना है कि विवाद का कारण यह नहीं दूसरा है। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

'दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर उतारे महिलाओं के कपड़े'
दरअसल, भरतपुर के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीती रात धर्मशाल गांव के कुछ दलित परिवार पटाखे चला रहे थे। तभी वहां पर कुछ लोग आए और वहां पटाखे चलाने वाले लोगों से मारपीट करने लगे। आज सवेरे भी समाज विशेष के कुछ लोग उनके घर आ पहुंचे और जबरदस्त मारपीट कर दी। महिलाओं के कपड़े  फाड़ने और उनको सड़क पर घसीटने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। दोनो ही पक्ष के कुछ लोगों को गिरफतार भी किया है और साथ ही कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानिए क्यों और कैसे शुरू हुआ बवाल
पीडित पक्ष का कहना है कि गांव में उनके दलित समाज के सिर्फ तीस ही मकान है इस कारण आए दिन उनके साथ दुर्भावना पूर्ण व्यवहार होता है। पटाखे चलाने तक से मना करते हैं।  उधर पुलिस का कहना है कि पीडित पक्ष के एक व्यक्ति कि किराना की दुकान हैं । सोमवार शाम वहां समाज विशेष का एक युवक आया था और उसके बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर विवाद हो गया था। रात को जब वह घर जा रहा था तो उस पर हमला किया। आज सवेरे फिर से समाज विशेष के कई लोगों ने उनके घरों पर हमला बोल दिया। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है।