सार

जयपुर के सरोजनी मार्ग पर काटजू दंपति रहते हैं जो कि राहुल गांधी के रिश्तेदार हैं। वह राहुल की दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी के बेटा-बहू हैं। बताया जाता है कि जब कभी राहुल राजस्थान आते हैं तो काटजू दंपति से मिलने के लिए उनके घर जरुर जाते हैं। 

जयपुर (राजस्थान). कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय राजस्थान के दौर पर हैं। वह प्रदेश में किसान आंदोलन को रफ्तार देने के लिए पहुंचे हुए  हैं। इसी बीच राहुल गांधी के जयपुर में रहने वाले किसी रिश्तेदार के यहां चोरी की घटना सामने आई है, जो शहर में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस-प्रशासन के  हाथ-पांव पैर फूल गए हैं, यह घटना उस वक्त सामने आई है, जिस दौरान राहुल प्रदेश के दौरे पर हैं।

जब कभी राहुल राजस्थान आते तो अपने रिश्तेदार के घर जाते
दरअसल, जयपुर के सरोजनी मार्ग पर काटजू दंपति रहते हैं जो कि राहुल गांधी के रिश्तेदार हैं। वह राहुल की दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी के बेटा-बहू हैं। बताया जाता है कि जब कभी राहुल राजस्थान आते हैं तो काटजू दंपति से मिलने के लिए उनके घर जरुर जाते हैं। चर्चा थी की वह शनिवार को समय निकालकर उनसे मिलने के लिए जाएंगे, लेकिन उससे पहले ही उनके घर पर यह चोरी हो गई।

राहुल गांधी का काटजू दंपति के साथ है यह रिश्ता
पुलिस ने काटजू दंपति की शिकायत मिलने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। राहुल के रिश्तेदार ने बताया कि उनके घर से बहुत सामान और नगदी चोरी हुआ है, जब वह घर पर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला था। हालांकि, अभी तक पुलिस ने यह नहीं बताया है कि चोरी कितने की हुई है। 

तेजाजी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी शनिवार को राहुल हनुमानगढ़ पहुंचे हैं, यहां वह अजमेर के किशनगढ़ स्थित तेजाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं इससे पहले उन्होंने पीलीबंगा में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए तीन कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार का यह तीन कानून लागू हो गया तो समझो किसान तो गया। वहीं देश के लाखों छोटे व्यापारियों को भी घाटा होगा। करीब 50 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जाएंगे। उनको कोई काम धंधा नहीं मिलेगा, जो उनका है वह भी हाथ से छूट जाएगा। अरबपति कारोबारी सब उनपर कब्जा जमा लेंगे।