सार

राजसथान के उदयपुर से दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक कांग्रेस नेता के बेटे ने पबजी गेम के चलते सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में माना जा रहा है। वह गेम में कोई चैलेंज पूरा नहीं कर पाया था। इसलिए उसने यह खतरनाक फैसला कर लिया।

उदयपुर (राजस्थान). पबडी गेम के चलते देश के युवा और बच्चों का जीवन बर्बाद हो रहा है। कई तो इसकी लत में इस कदर पागल हो जाते हैं कि हत्या और आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा लेते हैं। हाल ही में लखनऊ में 16 साल के नाबालिग बेटे ने अपनी मां को 6 गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। अब ऐसा ही एख दर्दनाक मामला राजस्थान के उदयपुर  से सामने आया है, जहां एक कांग्रेस नेता के 21 साल के बेटे खुद को गोली मारकार आत्महत्या कर ली।

मोबाइल लॉक खुलने के बाद सामने आ जाएगी पूरी थ्योरी
दरअसल, मृतक का नाम  प्रथम गुर्जर है जो उदयपुर में जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस की नेता कामिनी गुर्जर का बेटा था। पुलिस ने शव बरामद कर जांच कर दी है। शुरूआत में यही माना जा रहा है कि प्रथम ने गेम के चैलेंज पूरा नहीं होने के चलते यह कदम उठाया है। पुलिस जब मोबाइल देखा तो वह लॉक था, स्क्रीन पर गेम की फिक्चर वॉल पेपर पह लगी हुई थी।  पुलिस का कहना है कि बाकी की जानकारी फोन का लॉक खुलने के बाद ही पता चल सकेगा।

पिता ने बेटे को इस हाल में देखा तो उड़ गए होश
पुलिस पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा प्रथम रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। अचानक नींद खुली तो दादी ने उसे बॉथरूम की तरफ जाते देखा। इसके बाद सुबह 8 बजे जब मृतक के पिता ने उसके कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे से लटक रहा था। जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए, पूरे परिवार को पता चला तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 प्रथम की बॉडी गेट पर लगे हैंगर से लटकी थी
मामले की जांच कर रहे हिरणमगरी थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव के साथ फिलहाल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं परिवार ने इस घटना के पीछे किसी का शक नहीं जताया है। इसलिए गेम वाला एंगल एक्सप्लोर किया जा रहा है। शुरूआत में यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है। क्योंकि प्रथम की बॉडी गेट पर लगे हैंगर से रस्सी के सहारे लटकी हुई थी। फिलाल पुलिस जांच कर रही है।