सार

काले हिरण के शिकार मामले में फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे सलमान खान को कोर्ट ने पेशी पर हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर सलमानब अगली सुनवाई पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी। अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।
 

जोधपुर। दबंग सलमान खान के लिए फिर परेशानी वाली खबर है। काले हिरण के शिकार मामले में फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे सलमान खान को कोर्ट ने पेशी पर हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर सलमानब अगली सुनवाई पर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए, तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी। मामले की 4 जुलाई को सुनवाई थी। अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।


पिछले साल 5 अप्रैल को जोधपुर सेशन कोर्ट के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। वहीं बाकी आरोपियों सैफ अली खान, नीलम, सोनाली, तब्बू और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया गया था।

सलमान ने जिला व सेशन कोर्ट में अपील की थी। 7 अप्रैल को जिला एवं सेशन कोर्ट ने सलमान के खिलाफ सुनाई गई निचली अदालत की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी।
 
उल्लेखनीय है कि 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान खान और उनके सह कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह पर कांकाणी गांव में एक काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था।