सार

राजस्थान के दौसा  में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।  जहां मंगलवार के सुबह एक एसबीआई एटीएम से 40 लाख रुपए की लूट की गई है। बैंक ने दिवाली के त्यौहार के चलते कैश की किल्लत नहीं हो इसके लिए सोमवार के दिन एटीएम फिल किए गए थे।

दौसा. सरकारी कर्मचारियों और कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही उनके खाते में बोनस मिल जाएगा । उसके बाद बोनस निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जाएगा ,यही सोचकर एसबीआई ने लगभग सभी शहरों में अपने अपने एटीएम में दिवाली से पहले रुपए भर दिए हैं। ताकि कैश की किल्लत ना आए, राजस्थान के दौसा शहर में भी ऐसा ही किया गया। 

सुबह दिया वारदात को अंजाम
दौसा के बांदीकुई क्षेत्र में एसबीआई एटीएम में कल ही कैश भरा गया था और आज तड़के 4:00 बजे कैश से भरे एटीएम को उखाड़ लिया गया। पिकअप में आए लुटेरों ने एटीएम को रस्सी से बांधा और पिकअप की मदद से उसे उखाड़ लिया। उसे उखाड़ने के बाद पिकअप में डालकर ही वे लोग उसे ले गए। इस घटना की जानकारी काफी देर बाद पुलिस को मिल सकी।  पूरे शहर में नाकाबंदी की गई है लेकिन पिकअप और लुटेरों का कोई अता पता नहीं है । 

सोमवार की शाम एटीएम में भरी गई थी कैश
बांदीकुई पुलिस ने बताया कि बडियाला रोड पर एसबीआई बैंक का एटीएम था। एटीएम में कल शाम ही करीब 35 लाख रुपए डाले गए थे। एटीएम में पहले ही करीब 5 लाख और थे। आज तड़के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ करने के बाद मशीन ही उखाड़ ली गई। एटीएम के बाहर तैनात गार्ड ने जब लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया गया और उसके बाद  उसको मारपीट  के बाद वही पटक दिया गया ।

काफी देर बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस पूरे शहर में लुटेरों की तलाश कर रही है।इस घटना से 2 दिन पहले ही अलवर में 13 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ लिया गया था। वह एटीएम भी एसबीआई बैंक का था। राजस्थान में इस साल एटीएम लूटने या एटीएम उखाड़ने कि 40 से भी ज्यादा वारदातें हो चुकी है। इन वारदातों में करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा गैस लूटा गया है।

यह भी पढ़े- दिवाली से पहले राजस्थान के परिवार की गुजरात में दर्दनाक मौत: माता-पिता और बेटे सब खत्म...डरावना था मंजर