सार

राजस्थान का घी बटर खा रहे हैं तो यह खबर पढ़ ले आप, 50 हजार किलो देसी घी और बटर नकली मिला। अब तक की सबसे बड़ी रेड, सीआईडी क्राइम ब्रांच ने जप्त किया माल। बड़े बिजनेसमैन के यहां हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर की है। 

दौसा. दिवाली से पहले राजस्थान में नकली घी और नकली बटर की बड़ी खेप पकड़ी हुई है । 50 हजार किलो के करीब नकली देसी घी और नकली बटर बरामद किया गया है। कार्रवाई सीआईडी सीबी की स्पेशल टीम ने फ़ूड डिपार्टमेंट फॉर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ मिलकर की है। 50 हजार किलो माल को जप्त कर लिया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह रेड दौसा जिले के बड़े कारोबारी के यहां की गई है।

प्रायवेट बिजनेसमैन की फैक्ट्री में की गई छापेमारी
राजस्थान में एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहराडा ने बताया कि दौसा जिले के महुआ थाना क्षेत्र में संचालित दाऊजी मिल्क फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने खराब गुणवत्ता और नकली माल तैयार कर रखा था। बहुत सामान बेचे जाने की भी सूचना है और बहुत सा जल्द ही दौसा और उसके आसपास के जिलों में भेजा जाना था।

डिब्बों में बंद मिला नकली घी
लेकिन इससे पहले सीआईडी सीबी की टीम, हेल्थ डिपार्टमेंट और फ़ूड डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ वहां पहुंच गई। टीम ने लोकल पुलिस की मदद लेते हुए वहां से देशरत्न देसी घी के 15 किलोग्राम के 157 पीपे, 1 किलोग्राम के 75 पैकेट, राधा गोविंद देसी घी के 15 किलोग्राम के 188 डब्बे और देश रतन बटर के 20 किलोग्राम के 2150 धब्बे समेत काफी मात्रा में देसी घी और बटर जप्त कर लिया। माल को सैंपल लेने के लिए लैब में भेज दिया गया। 

इंतनी दुर्गंध आ रही थी कि नाक बंद कर की गई कार्यवाही
सीआईडी के अफसरों ने बताया कि जब फैक्ट्री में रेड की तो देसी घी से इतनी गंदी दुर्गंध आ रही थी कि नाक पर रुमाल लगाकर यह पूरी रेड करनी पड़ी। बटर के जब सैंपल लिए तो बड़ी मात्रा में बटर वहां रखा था और उसमें से भी बहुत तीखी और गंदी दुर्गंध आ रही थी। माल को कई लोडिंग गाड़ियों में भरकर जप्त कर लिया गया है। कुछ आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। राजस्थान में नकली देसी घी और नकली बटर को लेकर अब तक की है सबसे बड़ी रेड है। बरामद किए गए माल की कीमत करोड़ों रुपए है।

यह भी पढे़- लव जिहाद: हिंदू लड़की को मां के सामने गन पॉइंट पर उठा ले गया मुस्लिम लड़का, पूरे राजस्थान में हो गया बवाल