सार
जयपुर के स्वामी मानसिंह हॉस्पिटल(SMS) में एक घायल मरीज को डरा-धमकाकर पैसे निकलवाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, पैसे न देने पर एक डॉक्टर ने घायल को बिस्तर से पटक दिया।
जयपुर. डॉक्टर को 'भगवान' कहते हैं। वो भगवान, जो धरती पर लोगों की जान बचाता है, लेकिन जयपुर के स्वामी मानसिंह हॉस्पिटल(SMS) में एक डॉक्टर की हरकत के कारण घायल की जान पर बन आई। एक एक्सीडेंट में घायल शख्स भामाशाह योजना के तहत हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। बावजूद उससे 8 हजार रुपए वसूल लिए गए। डॉक्टर उससे 25000 रुपए की डिमांड कर रहे थे। जब घायल ने इतना पैसा देने में असमर्थता जताई, तो डॉक्टर ने उसे बेड से पटक दिया। डॉक्टर ने गुस्स में यह तक धमकी दे डाली कि अगर पैसे नहीं भरे, तो ऑपरेशन करके जो रॉड(आर्थो) पैर में डाली गई है, वो फिर से निकाल ली जाएगी। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें डॉ. नविंदु मरीज को धमकाते देखे जा रहे हैं। हालांकि बाद में मीडिया के पहुंचने पर सुपरिटेंडेट से इसकी शिकायत की गई। इस पर वापस घायल को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
बाहर से मंगवाई गई रॉड
यह मामला जमवारामगढ़ तहसील के घाटा जलदहारी के रहने वाले सत्यनारायण मीणा से जुड़ा है। मीणा का 16 सितंबर को एक्सीडेंट हो गया था। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पैर में डालने बाहर से रॉड लाने को कहा। उसी रात करीब 2 बजे मीणा का ऑपरेशन करके रॉड डाल दी गई। 17 सितंबर को उन्हें नार्थ विंग में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद डॉ. नवेंदु ने मरीज से 25 हजार रुपए की मांग की। जब मरीज के परिजनों से मना किया, तो उन्होंने गुस्से में धमका दिया। इससे डरे परिजनों ने उन्हें 8 हजार रुपए दे दिए। हालांकि इसके बावजूद गुस्से में डॉक्टर ने घायल को बेड से पटक दिया।