सार

दिवाली आते ही देशभर में जश्न-आतिशबाजी की तैयारी कर ली है। लेकिन राजस्थान सरकार ने आतिशबाजी के लिए खास नियम बना दिए हैं। वहीं दिवाली पर राजस्थान पुलिस ने इस बार चार थीम पर कैपेंन चलाया है। 

जयपुर. कोरोना के दो साल के बाद ये दिवाली आई है और ये दिवाली अब तक की सबसे बड़ी दिवाली होने जा रही है। अयोध्या से लेकर वाराणसी, कश्मीर से कन्याकुमारी हर जगह जग मग रोशन और आतिशबाजी है। दिल्ली छोड़ देश के किसी भी स्टेट में नियमानुसार आतिशबाजी की जा सकती है। लेकिन आप राजस्थान में हैं और सोचते हैं कि आतिशबाजी कैसे भी कर लेंगे तो आपको भी राजस्थान पुलिस का ये स्पेशल सोशल मीडिया कैंपेन देखना चाहिए। दिवाली पर राजस्थान पुलिस ने इस बार चार थीम पर कैपेंन चलाया है। इसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। 

फिल्मी सितारों के डायलॉग से दे रही है पुलिस कानून का नियम पालन करने की सीख 
सबसे बड़ा मैसेज है दिवाली पर उल जलूल मैसेज कर धार्मिक भावनाएं खराब करने का....। पुलिस की ओर से मैसेज दिया गया है कि अगर धार्मिक और सम्प्रदाय की भावनाओं से खिलवाड़ करने की कोशिश की गई, किसी भी तरह का घटिया मैसेज किसी को भेजा गया, वायरल किया गया तो दिवाली सौ फीसदी जेल की सलाखों के पीछे ही बीतेगी। इसलिए रंग में भंग डालने की कोशिश और शांति खराब करने के बारे मंे नहीं सोचें। दिवाली त्योंहार या अन्य से संबधित फेंक न्यूज वायरल करने को लेकर मैसेज दिया गया है कॉमेडियान राजू श्रीवास्तव के द्वारा... लिखा गया है कि मैं बम हूं, आप कहो तो मैं फट जाउं....। मैसेज में संदेश है कि अगर दिवाली पर फेंक न्यूज प्रसारित की या बनाई तो आपको हवालात जाना होगा। 

महिलाओं और युवतियों को परेशान करने और गंदे कमेंट करने के बारे में भी सख्ती
इन मैसज के जरिए ईव टीजिंग यानि महिलाओं और युवतियों को परेशान करने और गंदे कमेंट करने के बारे में भी सख्ती से निपटने के मैसेज लिखे हैं। इनमें फिल्मी सितारों जैसे परेश रावल और हेमा मालिनी के डायलॉग काम में लिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर पिछले दो साल से फेंक न्यूज और अन्य मामलों को लेकर राजस्थान पुलिस का सोशल मीडिया पैनल लगातार मैसेज वायरल कर रहा है । अफसरों का कहना है कि पिछले दो सालों के दौरान सात बड़े इवेंट कवर किए गए हैं। इन इवेंट पर बनाए गए मैसेज को करोड़ों लोग देख चुके हैं।