सार
पूरे हादसे का कारण टैंकर के ड्राइवर की गलती माना जा रहा है। ड्राइवर टैंकर से डीजल बेचने के लिए निकाल रहा था। इसी दौरान ऊपर लगे तारों से एक चिंगारी निकलकर डीजल पर पड़ी और आग लग गई।
जोधपुर. इलाके में पाली रोड पर गुरुवार रात एक कैमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी जबरदस्त फैली कि टैंकर ने किसी आग की भट्टी का रूप ले लिया। टैंकर से 50 से 70 फीट ऊंची लपटें दिखाई देने लगी। हाईवे पर इतनी ऊंची लपटों को देख अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन को भी सूचना दी। कुछ देर बाद की गाड़ी मौके पर पहुंची और ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया।
दरअसल, पूरे हादसे का कारण टैंकर के ड्राइवर की गलती माना जा रहा है। ड्राइवर टैंकर से डीजल बेचने के लिए निकाल रहा था। इसी दौरान ऊपर लगे तारों से एक चिंगारी निकलकर डीजल पर पड़ी और आग लग गई। हालत भी गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वरना हादसे में कई लोगों की जान भी जा सकती थी। अग्निशमन अधिकारियों ने करीब 10 टैंकर पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि टैंकर पानीपत से गुजरात के लिए जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में ड्राइवर किसी रेस्टोरेंट के पास खाना खाने के लिए रुका। ड्राइवर ने जब टैंकर से डीजल निकालने की कोशिश की तो ऊपर लगे तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जो पूरे ट्रक में फैल गई। ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप : धड़ल्ले से होती है अवैध पेट्रोल - डीजल की बिक्री
मामले को लेकर इलाके के लोगों में ख़ासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि रूट पर कई रेस्टॉरेंट संचालकों ने अपने रेस्टॉरेंट के पिछले हिस्सों में अवैध टैंक भी बनाए हुए हैं। जो रूट पर चलने वाले लोगों से सांठ - गाँठ कर उनके वाहनों और टैंकरों से पेट्रोल डीजल खरीद लेते हैं। जिन्हे अपने टैंकरों में स्टोरेज कर बेच देते हैं।
दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दी लपटें
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें उन्हें करीब दो किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। मानो यूं लग रहा हो जैसे कोई भीषण आग लगी हुई हो। फिलहाल पुलिस ड्राइवर से भी पूछताछ में जुटी है। लोगों का कहना है कि यहां अवैध रूप से डीजल की खरीद-बिक्री होती है। यहां पर कुछ रेस्टोरेंट वालों ने डीजल के अवैध रूप से टैंक भी बना रखे हैं, यदि इस तरह का हादसा हुआ तो कई लोगों की जान तक जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- राहुल बनकर बिजनेस वुमन को फंसाया, दो साल लिव-इन में रहने के बाद पता चला सच तो पैरों तले खिसक गई जमीन