सार


राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां पहली बार तीन बेटियों ने 10वीं परीक्षा पास की है। पूरे गांव में जश्न का महौल है। 
 

जोधपुर (राजस्थान) , 21वीं शताब्दी में जहां लड़कियां पढ़-लिखकर भारत को गर्व महसूस करा रही हैं। वहीं राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां पहली बार यहां की तीन बेटियों ने 10वीं परीक्षा पास की है। पूरे गांव में जश्न का महौल है। हर कोई खुशी मना रहा है।

गांव में नहीं है एक भी स्कूल...
दरअसल,  हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, वह जोधपुर के पास है।  इस गांव का नाम  'भड़ला' है। हैरानी की बात यह है कि यहां पर आज की स्थिति में एक भी स्कूल नहीं है। हालांकि पांच साल पहले था, लेकिन उसमें एक भी बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ थो प्रसाशन ने उसको बंद कर दिया था।

पूरा गांव मना रहा जश्न, बधाई देने वालों का लग रहा तांता
बता दें कि इन तीन लड़कियों ने राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड  के माध्यम से अक्तूबर व नवंबर-2019 में 10वीं की  परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम सोमवार को घोषित हुआ है। जिन तीन छात्राओं ने यह कामयाबी हासिल की है उनके नाम अमीरो, बंची और हीरा बानो हैं। इन बच्चियों ने गांव के एक लर्निंग सेंटर से पढ़ाई करके एग्जाम दिया था।

थाली बजाकर तीनों का किया स्वागत
यह लड़कियां मिसाल कायम करने के साथ ही गांव की अन्य बालिकाओं के लिए रोल मॉडल बन गई हैं।  ग्रामीण बच्चियों के इस जज्बे को सलाम कर उनको बधाई दे रहे हैं। लोगों थाली बजाकर और फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।