सार
सवाई माधोपुर के बामनवास में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए नजर आए । सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हो रही है।
सवाई माधोपुर(Rajasthan). भारत जोड़ो यात्रा का बुधवार को राजस्थान में दसवां दिन है। आज यात्रा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले को छोड़कर दौसा जिले में शाम के समय प्रवेश करेगी । इन सब के बीच सवाई माधोपुर के बामनवास में आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए नजर आए । सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हो रही है। तस्वीरें वायरल होने के बाद पूर्व आरबीआई गवर्नर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दसवें दिन शाम को यात्रा दौसा जिले में प्रवेश करेगी। सवाई माधोपुर और दौसा दोनों जिले राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के गढ़ बताए जाते हैं। बताया जा रहा है दौसा में बड़े स्तर पर यात्रा के स्वागत की तैयारी चल रही है । पूरे शहर को साफ सुथरा और सजा दिया गया है । जिस गली से राहुल गांधी गुजरेंगे उन जगहों पर तो मकानों तक पर लाइटिंग कर दी गई है । मानो दिवाली का त्यौहार चल रहा हो। इसी बीच आरबीआई के पूर्व गवर्नर के इस यात्रा में शामिल होने से राजस्थान में चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अब राजनीति में उतरने वाले हैं और वह कांग्रेस से राजनीति में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं ।
राहुल के साथ दो किमी चले आरबीआई के पूर्व गवर्नर
राहुल गांधी और रघुराम राजन की करीब 2 किलोमीटर तक लंबी बातचीत हुई। दोनों लोगों ने यात्रा में काफी देर तक कदमताल किया और इस दौरान किसी भी अन्य नेता को बीच में नहीं आने दिया गया। रघुराम राजन भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तो उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई । उल्लेखनीय है कि रघुराम राजन सितंबर 2013 से सितंबर 2016 तक आरबीआई के गवर्नर रहे हैं । प्रमुख अर्थशास्त्री भी है । रघुराम राजन करीब 2 किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ कदमताल करने के बाद रवाना हो गए। दोनों दिग्गजों की यह मीटिंग राजनीति के नए रास्ते खोलती हुई दिखाई दे रही है ।
शाम 7 बजे दौसा में होगी एंट्री
इस बीच हर रोज की तरह सवेरे 6 बजे यात्रा शुरू हो गई, और करीब 10 बजे बामनवास के बाढ़ श्यामपुरा डोंटवे पर यात्रा का लंच ब्रेक हुआ। शाम करीब 7 बजे राहुल गांधी की ये यात्रा दौसा जिले में एंट्री कर जाएगी । दौसा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का शहर है। दौसा में यह यात्रा सचिन पायलट का भविष्य तय कर सकती है।
इसे भी पढ़ें...
बगावत के घर दौसा में प्रवेश करेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, सवाई माधोपुर में आज अंतिम दिन