सार
राजस्थान के बॉर्डर पर तार लांघ कर पाकिस्तान से आया घुसपैठिया। जब बीएसएफ ने उसे रुकने के लिए आवाज लगाई। पर जवाब नहीं दिया तो 8 गोलियां मारी। मामला अनुपमगढ़ में केस भी दर्ज करवाया गया है। वहीं शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है।
गंगानगर(Ganganagar). राजस्थान के गंगानगर जिले में पाकिस्तान से सटी बॉर्डर पर बीती रात फायरिंग की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे एक संदिग्ध की मौत हो गई। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने तारबंदी को लांघते हुए भारत की सीमा में घुस रहे एक युवक को ललकारा कई बार पुकारने के बाद भी जब उसने जवानों को जवाब नहीं दिया तो जवानों ने उसे गोली मार दी। उस पर 8 बार फायर किए गए। इस बारे में आज सवेरे बीएसएफ के अधिकारियों ने पुष्टि की है। उसके शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
बॉर्डर पर चली गोलियां, सीमा लांघकर आ रहा था संदिग्ध
मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर के अनूपगढ़ कस्बे में भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित शेरपुरा सीमा चौकी के नजदीक का यह घटनाक्रम है । शुक्रवार रात एक पाकिस्तानी नागरिक जीरो लाइन क्रॉस करता हुआ भारतीय सीमा में 300 मीटर अंदर तक घुस गया । पाकिस्तान की सीमा चौकी जन्नत गुल क्षेत्र से वह भारतीय सीमा में घुसा था। घुसपैठिए ने आगे जाने का प्रयास किया तो पिलर नंबर 372 के नजदीक सुरक्षा में खड़े हुए बीएसएफ के जवानों ने उसे छलनी कर दिया।
अक्सर घुसपैठिएं करते है इंट्री करने की कोशिश
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि 18 नवंबर की रात भी इसी जगह पर कुछ लोगों के पैरों के निशान मिले थे। तब से यहां पर सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी। उल्लेखनीय है कि शेरपुरा चौकी के नजदीक जहां से इस घुसपैठिए ने घुसने की कोशिश की थी वहां घना जंगल है। घने जंगल की आड के कारण कई बार घुसपैठ की खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि b.s.f. वहां बेहद मजबूत है और अलग-अलग चौकियों पर अलग-अलग टीमें तैनात हैं।
इस मामले में अनूपगढ़ में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सिहाग ने बताया कि पाकिस्तान के अधिकारियों से वार्ता कर शव को वापस देने की कोशिश की जाएगी। फिलहाल वह मुर्दाघर में रखवाया गया है। युवक की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
यह भी पढ़े- पलभर मे100 नई बाइक जलकर हुईं राख, आग इतनी विकराल की सब हो गया स्वाहा, देखिए भयानक वीडियो