सार

यह हैं 25 साल की मनाली कुंवर। कैंसर पीड़ितों के दर्द को बांटने के मकसद से इन्होंने राष्ट्रीयस्तर पर संचालित हेयर डोनेशन कैम्पेन के लिए अपने लंबे और खूबसूरत बालों का दान कर दिया।

उदयपुर, राजस्थान. किसी की मदद के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज का दान करने की हिम्मत जुटाना कोई आसान नहीं होता। 25 साल की मनाली कुंवर जब भी किसी कैंसर पीड़ित को देखतीं, तो खुद भी आंसू निकल पड़ते थे। अब उन्होंने ऐसे लोगों की मदद के लिए रोटरी क्लब-पन्ना और ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन(IBA) की तरफ से चलाए जा रहे राष्ट्रीयस्तर के हेयर डोनेशन कैम्पेन के लिए अपने लंबे और खूबसूरत बाल दान कर दिए हैं। IBA का दावा है करीब 4 फीट लंबे ये बाल वर्ल्ड रिकॉर्ड थे। कैम्पेन के तहत दान में मिले अभी तक के ये सबसे लंबे बाल हैं। योगा टीचर मनाली गुरुवार को प्रभात स्पा सैलून पहुंचीं और अपने बाल दान किए।


रोटरी क्लब-पन्ना के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने मीडिया को बताया कि कैम्पेन में यह पहला मामला है, जिसमें इतने लंबे बाल दान में मिले। उन्होंने बताया कि ये बाल मुंबई के एक ट्रस्ट को भेजे जाते हैं। वहां इन बालों की बिग बनाकर कैंसर पीड़ित महिलाओं को दी जाती हैं। दरअसल, कैंसर के इलाज के दौरान महिलाओं के बाल झड़ जाते हैं। वे गंजेपन का शिकार हो जाती हैं। महिलाओं को अपने बालों से बेहद प्यार होता है। बाल झड़ने की हालत में कैंसर पीड़ित महिलाएं अपना आत्मविश्वास खोने लगती हैं। उन्हें ऐसी से बचाने यह कैम्पेन चलाया जा रहा है।