सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन गोल्ड की तस्करी की खबरें सामने आ रही हैं। अब एक बार फिर से चर्चा में गया है। जहां एक यात्री सोने को लोहे के रंग में रंगा गया और उसके बाद दुबई से जयपुर लाया गया।  
 

जयपुर. लोहे की तरह दिखने वाली इन छड़ों की कीमत ₹4800000 से भी ज्यादा है।  यह जयपुर एयरपोर्ट पर बरामद की गई है।  जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज फिर से सोने की तस्करी हुई है । सोने को लोहे के रंग में रंगा गया और उसके बाद दुबई से जयपुर लाया गया।  लेकिन एयरपोर्ट पर तस्कर के पास से यह सोना पकड़ा ही गया। 

कस्टम विभाग की है कार्रवाई  
कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि शाहजहां से आने वाली फ्लाइट से आज एक यात्री जयपुर आया था । उसके हाव भाव संतोष पूर्वक नहीं दिखाई दे रहे थे।  कस्टम विभाग के अफसरों ने उसकी तलाशी ली, लेकिन कुछ भी अजीब नहीं लगा।  जैसे ही वह जाने लगा तो एक बार फिर से उसकी तलाशी ली गई इस बार उसका बैग कुछ अजीब लगा।  बैंक से सारा सामान निकालने के बाद भी कुछ भी नहीं दिखाई दिया। 

जब अफसरों ने टेस्टिंग की तो उड़ गए होश
 बैग के किनारे कुछ अजीब से दिखाई दिए। जब उन्हें खोला गया तो उसमें से लोहे जैसी दिखने वाली यह छड़े बरामद हुई । जब इनका वजन किया गया तो यह करीब 900 ग्राम निकली । बाद में जब इसकी टेस्टिंग की गई तो पता चला कि है सोना है जैसे काले रंग में रंगा गया है। कस्टम विभाग के अफसरों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । 

एक महीने में तस्करी का ये चौथा केस
उल्लेखनीय है कि दिसंबर के महीने में ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की 4 बार तस्करी की जा चुकी है।  इसमें करीब 3:30 करोड रुपए मूल्य का सोना बरामद किया जा चुका है।  कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि साल के अंत में  तस्करी अचानक बढ़ जाती है । ऐसे में सुरक्षा और जांच-पड़ताल के अतिरिक्त इंतजाम किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- दुबई से करोड़ों का सोना लेकर आया शख्स, ऐसी जगह छिपाया कोई सोच भी नहीं सकता, हैरान करने वाली थी टेक्निक