- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में लॉकडाउन-4 से पहले मिली कारोबारियों को बड़ी छूट, जानें कौन-सी दुकानें खुल सकेंगी
राजस्थान में लॉकडाउन-4 से पहले मिली कारोबारियों को बड़ी छूट, जानें कौन-सी दुकानें खुल सकेंगी
जयपुर, राजस्थान. लॉकडाउन फेज-4 में एंट्री से पहले राजस्थान ने काम-धंधा पटरी पर लाने कई बड़ी छूट का ऐलान किया है। सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे ढाबों के अलावा रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल के शोरूम खोलने की छूट दी है। इस बीच गुरुवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 20 उदयपुर में मिले। वहीं, नागौर में 16 और जयपुर में 13। राजस्थान में कुल संख्या 4394 हो गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार देर रात आदेश जारी करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट से लोग खाना पैक कराके ले जा सकते हैं। आगे देखिए लॉकडाउन के दौरान की कुछ तस्वीरें
पलायन करके राजस्थान से अपने घरों को जाते मजदूर।
लॉकडाउन में एसी-कूलर आदि की दुकानें खुल सकेंगी। उल्लेखनीय है की गर्मी के कारण लोगों को बुरा हाल है।
काम-धंधा बंद होने से मजदूरों को भूखों मरने की नौबत हो गई थी।
इस बीच मजदूरों का पलायन जारी है। लोग साधन न मिलने पर पैदल ही घरों की ओर जाते दिखाई दे सकते हैं।
लोगों को तेज धूप में ऐसे सामान खींचते हुए पैदल घरों की ओर जाते देखा जा सकता है।
लॉकडाउन के कारण सबकुछ बंद होने का असर जानवरों पर भी पड़ा है।