सार
ईद के दिन हुए गौवध के मामले में जारी तनाव ने बुधवार की दोपहर हरियाणा राज्य से आए लोगों ने बिना अनुमति रैली प्रदर्शन करना शुरू कर दिए साथ ही पुलिस के रोकने पर पत्थर बाजी कर दी, जिस कारण पुलिस को एक्शन लेते हुए आंसू गैस के गोले दागे। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक 40 लोग पकड़े जा चुके है।
हनुमानगढ़ .राजस्थान के हनुमानगढ़ से बड़े बवाल की खबर है। हनुमानगढ़ के चुनिंदा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देर रात से कलक्टर और एसपी अपनी अपनी टीमों के साथ प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। अब तक चालीस से भी ज्यादा लोग पकडे़ जा चुके हैं और करीब तीस से भी ज्यादा बड़े वाहन जब्त किए गए हैं। कुछ हथियार, लाठी, सरिए, डंडे भी बरामद किए जाने की खबर आ रही है। इस पूरे मामले को लेकर अब पुलिस बड़े स्तर पर मुकदमें दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
ईद पर हुए गौवध के बाद जारी था तनाव
दरअसल हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र में स्थित चिड़िया गांधी गांव में ईद के मौके पर गौवध किए जाने की सूचना फैली थी। उसके बाद हिंदु पक्ष और मुस्लिम पक्ष के बीच तनाव भी हुआ था। तनाव के दौरान ही पुलिस ने कई लोगों को पकडा भी था। लेकिन मामला शांत होने की जगह धीरे धीरे उबल रहा था। इसी घटना के विरोध में बुधवार दोपहर पड़ोसी राज्य हरियाणा से अचानक बड़ी संख्या में लोग भादरा पहुंचे और वहां पर रैली एंव प्रदर्शन शुरु कर दिए।
बिना अनुमति रैली निकाली, पुलिस पर किया पथराव
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जैसे ही पुलिस को पता चला तो भादरा और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और रैली को रोकना चाहा। लेकिन रैली को नहीं रोका जा सका। इतने में ही किसी ने पुलिस पर पत्थर मारे, तो जवाब में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। मामला बढ़ता गया तो पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पथराव में थानाधिकारी समेत कई पुलिसवाले चोटिल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद देर रात से गुरुवार 28 जुलाई के सवेरे तक 40 लोग पकडे़ जा चुके हैं। हरियाणा नंबर के बीस से भी ज्यादा वाहन पुलिस ने जब्त किए हैं। भादरा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आगामी आदेशों तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है।