सार
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के चक्काजाम की सूचना के बाद भारी पुलिस बल वहां पहुंच गया। जिला कलेक्टर और एसपी दल बल के साथ वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों से बात कर,उन्हें आश्वासन देकर किसी तरह स्थिति को संभाला।
हनुमानगढ़ : राजस्थान (Rajasthan) के एक और शहर में तनाव हो गया है। हनुमानगढ़ (Hanumangarh) के नोहर में VHP नेता पर हमले के बाद आक्रोश बढ़ गया है। यहां वार्ड नंबर 12 आदर्श कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के आगे बैठे समुदाय विशेष के युवकों को हटाने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान लाठी वार से विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सतवीर सहारण गंभीर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद यहां बवाल बढ़ गया।
हाइवे जाम, गिरफ्तारी की मांग
इस हमले के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए नोहर में आसपास के पुलिस थानों से पुलिस बल तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। उनकी मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करे।
शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
नोहर में जोधपुर, भीलवाड़ा और भरतपुर जैसी स्थिति न हो इसलिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान की तैनाती कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन के बड़े अफसर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बुधवार देर रात हुई इस घटना के बाद से ही इलाके में काफी तनाव है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी का दावा भी किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-भरतपुर में तनाव के बाद धारा-144 लागू, बुध की हाट में लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस
इसे भी पढ़ें-भीलवाड़ा में तनाव: युवक की हत्या के बाद हिंदू संगठनों ने बुलाया बंद, इंटरनेट सेवाओं पर रोक, पुलिस का पहरा बढ़ा