जयपुर के एसएमएस अस्पताल से प्रदेश का पहला टीका मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगना था। लेकिन, साढ़े 12 बजे तक वे औपचारिकता में ही लगे रहे, जिसके बाद पहला टीका उन्हें दोपहर 12:45 बजे लगा।
जयपुर (Rajasthan) । राजस्थान में आज 167 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। खबर है कि अलवर में एक हेल्थवर्कर ने खाली पेट टीका लगवाया, जिसकी कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ गई। हालांकि अब वह स्वस्थ्य है।
इस कारण बिगड़ी तबियत
हेल्थ वर्कर धर्मेंद्र यादव ने टीका लगवाया। बताते हैं कि कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे चक्कर आने लगे। डॉक्टर का कहना है कि उसने खाली पेट वैक्सीन लगवाया, इसलिए चक्कर आए। इसमें तनाव की कोई बात नहीं है। अब ठीक है। यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
इन्हे नहीं लगनी है वैक्सीन
अगर कोई हैल्थ वर्कर गर्भवती महिलाओं है या जो ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही है उन्हे ये वैक्सीन फिलहाल नहीं लगाई जाएगी।
दोपहर 12ः45 बजे से शुरू हुआ टीकाकरण
जयपुर के एसएमएस अस्पताल से प्रदेश का पहला टीका मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगना था। लेकिन, साढ़े 12 बजे तक वे औपचारिकता में ही लगे रहे, जिसके बाद पहला टीका उन्हें दोपहर 12:45 बजे लगा।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Jan 16, 2021, 3:20 PM IST