सार

जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने बैंक से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। 

जयपुर( Rajasthan). राजस्थान के जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने बैंक से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों पति पत्नी अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने के लिए और महंगे शौक पूरे करने के लिए बैंकों के साथ ही ठगी करते थे। यह काम दोनों पिछले 20 साल से करते आ रहे थे। पुलिस ने इनसे 25 लाख की कई क्रेडिट कार्ड और चेक बुक भी बरामद की है। पति-पत्नी वैसे तो उत्तर प्रदेश के मेरठ के हैं। लेकिन फिलहाल जयपुर के मुहाना इलाके में रह रहे थे।

जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को एक्सिस बैंक राजस्थान के फ्रॉड कंट्रोल यूनिट के रीजनल मैनेजर रितेश शर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि एक व्यक्ति ने अपनी अलग-अलग आईडी से कई राज्य में बैंक की ब्रांच से कुल 4 लग्जरी कार और कई बड़े ट्रांजैक्शन क्रेडिट कार्ड के जरिए किए हैं। लेकिन उनका भुगतान नहीं किया। जब पुलिस ने इस मामले को इन्वेस्टिगेट किया तो पुलिस खुद ही चौक गई। क्योंकि पुलिस को पता लगा कि दोनों दंपत्ति पिछले कुछ महीनों में जयपुर में ही करीब दो करोड़ की ठगी कर चुके थे। जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम उनकी तलाश में लग गई।

मोबाइल लोकेशन से ठगों तक पहुंची पुलिस
पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस को पता चला कि दोनों फर्जी डॉक्यूमेंट से फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों को करोड़ों रुपए की चपत लगा चुके हैं। पिछले करीब 20 सालों में 20 से ज्यादा राज्य में ठगी की है।

फर्जी नाम पते की आईडी से करते थे खेल
सबसे पहले दोनों पति-पत्नी फर्जी तरीके से फेक नाम पते की आईडी तैयार करते। और फिर उसी के जरिए अकाउंट खुलवा कर बड़े ट्रांजैक्शन या टर्नओवर दिखाते थे। दोनों चालाक इतने थे कि बैंकों के क्रेडिट कार्ड और फाइनेंस पर ली हुई गाड़ी को तहस-नहस कर देते थे। पुलिस ने इन दोनों के पास से करीब 40 बैंक चैक बुक, 21 क्रेडिट कार्ड, 40 एटीएम और कई फर्जी कंपनियों की रबर स्टैंप और डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं।