सार

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां हनुमानगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर खुद आत्महत्या का प्रयास किया।

जयपुर,  राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां हनुमानगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर खुद आत्महत्या का प्रयास किया।

5 साल और 8 साल के बच्चों को दी मौत
भिरानी थाना प्रभारी राजाराम लेघा ने मंगलवार को बताया कि चूरू जिले की सीमा के नजदीक गांव शिवदानपुरा बुढ़ेर में चत्तर सिंह ने सोमवार रात अपनी पत्नी सुमन (32) और दो बेटों विनोद (08) और कार्तिक (05) की हत्या कर दी।

सबको मारने के बाद बोला-मैं भी मरने जा रहा हूं
उन्होंने बताया कि इसके बाद वह चिल्लाता हुआ घर से निकला कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को मार दिया है तथा वह खुद की जान भी लेगा। इसपर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।थाना प्रभारी ने बताया कि चत्तर सिंह मंगलवार को एक खेत में अचेत मिला। उसने संभवत: जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार चत्तर सिंह अपनी पत्नी सुमन के चरित्र पर संदेह करता था। इस बात को लेकर पूर्व में भी पति-पत्नी में कई बार झगड़ा हो चुका था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। (ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)