सार
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बन रही देश की पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन गुरुवार को होने जा रहा है। अब आपात परिस्थितियों सेना के लड़ाकू विमान सीधे हाइवे पर लैंड होंगे।
जयपुर. राजस्थान देश पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां आपात स्थिति में लड़ाकू विमानों को हाइवे पर उतार कर दोबारा उड़ान भरी जा सकेगी। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बन रही इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन गुरुवार को होने जा रहा है। जहां सेना के लड़ाकू विमान सीधे हाइवे पर लैंड होंगे। एक दिन पहले बुधवार को पाक सीमा से सटे सरहदी इलाके में रिहर्सल के तौर पर 3 देश के लड़ाकू विमान उतारे गए। जिसमें हरक्यूलिस, सुखोई और मिग के साथ अगस्ता हेलिकॉप्टर भी शामिल थे।
कितनी लागत और कितना बड़ा है यह एयर हाइवे
दरअसल, बाड़मेर-जालोर जिले की सीमा पर पाकिस्तान बॉर्डर से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने नेशनल हाइवे-925ए पर यह हवाई पट्टी बनाई गई है। जहां वायुसेना इमर्जेंसी में अपने लड़ाकू विमान उतार सकेंगे। इसके बनने में करीब 32.95 करोड़ रुपए का खर्च आया है। जो 3 किमी. लंबी और 33 मीटर चौड़ी है। यहां एक साथ कई विमान पार्क हो सकेंगे।
मॉक ड्रिल के साक्षी होंगे राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी
बता दें कि कल इसकी मॉक ड्रिल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल होने वाले हैं। साथ ही वायुसेना के तमाम बड़े अधिकारी भी पहुंचेंगे। जिनकी मौजूदगी में इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का उद्घाटन भी होगा। हवाई पट्टी के आसपास के इलाके को छाबनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के तैनाती के बाद भी आवागमन को भी बंद कर गया है।
कल तेज गर्जना के साथ उड़ाने भरेंगे भारत के लड़ाकू विमान
वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक आपातकालीन हवाई पट्टी के उद्घाटन के बाद करीब डेढ़ घंटे तक वायुसेना के सबसे बेहतरीन फाइटर प्लेन उड़ान भी भरेंगे। जिसमें सुखोई SU-30, मिग और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान शामिल होंगे।
आखिर क्यों बनाई गई हाईवे पर हवाई पट्टी
बता दें कि युद्ध के समय में यह हाईवे हवाई पट्टी की सबसे ज्यादा जरुरत होती है। करीब 50 साल पहले पाकिस्तान से युद्ध जैसी आपात परिस्थितियों में वायुसेना के भुज एयरबेस पर जो हुआ था अब इसके बनने से वैसा नहीं होगा। क्योंकि उस दौरान 1971 को पाकिस्तान के जेट्स ने वायुसेना के भुज एयरबेस पर बम धमाके किए थे। इससे एयरबेस के रनवे तबाह हो गया था। भविष्य में ऐसे हालात पैदा न हों इसके लिए राजस्थान में यह हाईवे हवाई पट्टी बनाई गई है।
यह भी पढ़ें-ऐतिहासिक फैसला: अब NDA व INA के जरिये सेना में एंट्री पाने की हकदार हुईं छोरियां, मोदी सरकार ने दी परमिशन
भारत के अलावा और कौन से देश में हाइवे पर रनवे
भारत के अलावा जर्मनी, स्वीडन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, स्विटज़रलैंड और फ़िनलैंड जैसे अन्य कई देशों में हाइवे और एक्सप्रेसवे पर विमानों की आपात लैंडिंग होती हैं। यहां हाइवे का रनवे की तरह इस्तेमाल होता है।