सार

जयपुर से लूट की बड़ी बारदात हुई, जहां नौकर ने मालिक के परिवार को बंधक बनाने के बाद डकैती की। लाखों रुपए कैश और गहने लेकर फरार हो गया। लूट से पहले परिवार को बुरी तरह लाठी-हथौड़ी से पीटा गया।

जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी अपराधिक घटना सामने आई है। कृषि कारोबार से जुडे एक कारोबारी के घर में उसे बंधक बनाकर डकैती की बड़ी वारदात की गई है। इस वारदात में महिलाएं भी शामिल हैं। वारदात के बाद करणी विहार पुलिस को इसकी जैसे तैसे सूचना दी गई और बाद में पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। देर रात ही डॉग स्क्वायड, फोरेसिंक टीम और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची। सवेरे परिवार के कुछ लोगों का मेडिकल कराया गया। लूट की वारदात को नौकरों ने ही अंजाम दिया है। दो नेपाली नौकरों को कुछ दिन पहले ही काम पर रखा गया था। 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम 
डीसीपी वेस्ट  रिचा तोमर ने बताया कि डकैती की वारदात करणी विहार थाना इलाके के द्रोणपुरी कॉलोनी में हुई है। कारोबारी मैथिलीशरण शर्मा के यहां वारदात हुई है। घर मे नेपाली मूल के दो नौकर थे, देर रात उन्होनें अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया। उसके बाद पांचों ने परिवार को बांधकर वारदात कर दी। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। बदमाशों के पास हथियार भी थे।  परिवार के पांच सदस्यों को बंधक बना लिया।  जिसमें एक डेढ़ साल का मासूम भी शामिल है।  इसके बाद बदमाशों ने हथौड़े और डंडों से व्यापारी के पूरे परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। 

लाखों रुपए कैश और लाखों के जेवर लूटे, मालिक की क्रेटा गाड़ी भी ले गए 
परिवार को बंधक बनाने के बाद घर में दो से तीन घंटे तक वारदात की गई। सात से आठ अलमारियों के ताले तोड़े गए और जेवर एवं कैश लूटे गए। उसके बाद पोर्च में खड़ी मालिक की क्रेटा कार में लूट का सारा सामान रखा और घर से रवाना हो गए। हाइवे पर आने के बाद कार को सड़क पर खड़ी कर अन्य साधनों से वे लोग फरार हो गए। पुलिस ने पिता पुत्र समेत परिवार के अन्य लोगों का मेडिकल कराया गया है।