सार

राजस्थान पुलिस की सीआईडी ब्रांच की टीम ने करीब 2 करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा पकड़ने में सफलता हासिल की है। हालाकि इस दौरान आरोपियों ने उनकी जान लेने की भी कोशिश की। पुलिस जांच में पता चला कि 1 हजार किलो का गांजा प्रदेश में अवैध तरीके से लाया जा रहा था।

जयपुर ( jaipur). राजस्थान पुलिस पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने दो करोड़ रुपए कीमत से भी ज्यादा का गांजा बरामद किया है। गांजा के ये पैकेट रबड़ से भरे हुए एक ट्रक पर रखे हुए थे और यह ट्रक चोरी छुपे राजस्थान की सीमा में एंट्री कराना था। लेकिन राजस्थान पुलिस की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को सकी जानकारी मिली और सीआईडी की टीम मध्य प्रदेश के गुना इलाके में जाकर ट्रक को जप्त कर लाई। इस दौरान ट्रक चालक ने पुलिस जीप को  कुचलने की भी कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

हजार किलो से ज्यादा गांजा पकड़ाया
एडीजी रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। झालावाड़ निवासी तस्कर महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। महेंद्र सिंह झालावाड़ में ही एंट्री करने वाला था, लेकिन वह मौके की फिराक में था। जब राजस्थान पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह करीब 1 हजार किलो से भी ज्यादा गांजा राजस्थान में लेकर आ रहा है। सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गांजा को राजस्थान में नशेड़ीयों के  हाथ लगने से पहले ही जप्त कर लिया। राजस्थान नंबर के ट्रक को भी जप्त किया गया है।

गांजा रबर के मटेरियल में छिपा के रखे हुए थे
एडीजी रवि प्रकाश ने बताया कि रबड़ मेटेरियल से भरे हुए ट्रक में बीचोंबीच एक स्पेस बना कर रखा था। उसे स्पेस में 10 -10 किलो के 100 पैकेट मिले हैं । यह पैकेट राजस्थान और एमपी में सप्लाई किए जाने थे । सीआईडी क्राइम ब्रांच के अफसरों ने बताया कि शनिवार की रात यह रेड की गई और उसके बाद कल शाम को ट्रक जप्त कर राजस्थान की सीमा में लाया गया । फिर पुलिस अफसरों को यह सूचना दी गई और अब जाकर इस पूरे मामले की जांच पड़ताल पूरी की गई है । 

 मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार गांजे की कुल कीमत 2 करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह माल किसके लिए लेकर आ रहा था और उसके साथ  गिरोह में कौन कौन लोग शामिल  है।

यह भी पढ़े- Drugs Mafia: गुजरात से 600 Cr की हेरोइन जब्त; नवाब बोले-'उड़ता गुजरात', महाराष्ट्र में 1500 किलो गांजा पकड़ा