सार
राजस्थान में नकली पुलिस बन लोगों के घर घुस वारदात को अंजाम देने वाले ग्रुप को अरेस्ट कर लिया। खो खो के नेशनल प्लेयर ने 6 बदमाशों के साथ मिलकर गैंग बना ली फिर करने लगा क्राइम। शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ा तो फूट फूट कर रोया बोला गलती हो गई।
जयपुर. जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने बदमाशों की बड़ी गैंग पकड़ी है । गैंग के 8 बदमाश पकड़े गए हैं उनमें उनका सरगना भी गिरफ्तार किया गया है। इन 8 बदमाशों में विक्की उर्फ विकास , संजीव मीणा , सरताज , शाहरुख, पवन मीणा और प्रमोद समेत अन्य तीन बदमाश है। यह बदमाश पुलिस की वर्दी पहन कर रौब झाड़ कर लोगों के घर में घुसते थे और वारदात कर कर फरार हो जाते थे।
पुलिस बन रौब झाड़ते घर में घुसे, महिला से की दरिंदगी
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि 13 सितंबर को करधनी इलाके में मंगलम सिटी के फ्लैट में यह लोग फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घुसे थे। महिला के साथ ज्यादती की और उसके अलावा लूटपाट करने की कोशिश की। लेकिन महिला ने साहस नहीं खोया। वह चीखती चिल्लाती रही और साथ ही उनका डॉग पड़ोसियों के घर के पास जाकर तेजी से भोकने लगा। पड़ोसी घर आए तो वे लोग वहां से फरार हो गए। इस दौरान उसके सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले, लेकिन जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था। कार की नंबर प्लेट फर्जी निकली ।
सीसीटीवी के आधार पर तलाश जारी रखी
13 सितंबर की इस वारदात के बाद से लगातार करधनी और आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की जा रही थी। आखिर पुलिस को सफलता मिली और करीब एक हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे जांचने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गैंग में छह बदमाश चोरी, चकारी , लूटपाट और अन्य अपराध करते हैं और दो अन्य बदमाश लूटे गए माल को डिस्पोज करने का काम करते हैं। इस गिरोह का सरगना विक्की और गोपाल है। गिरफ्तार किए गए 8 बदमाशों में से दो हार्डकोर बदमाश है और दो बदमाश ऐसे हैं जिन पर दर्जनों केस दर्ज है।
नेशनल प्लेयर निकला गिरोह का मास्टरमाइंड
पूरी टीम को लीड करने का काम संजय मीणा नाम का बदमाश करता है। संजय मीणा ही टारगेट सेट करता है और संजय मीणा ही पूरी प्लानिंग करता है। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि संजय मीणा खो खो का नेशनल प्लेयर है जो 16 बार नेशनल प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुका है और कई बार उसने जीत भी दर्ज की है। उसे कुछ समय पहले कुछ बदमाशों ने अपने साथ शामिल किया और जल्द ही बड़ा आदमी बनने के सपने दिखाने लगे धीरे-धीरे उसने गलत तरीके से बहुत सारा पैसा कमाना शुरू कर दिया और उसके बाद तो वह गैंग का मास्टरमाइंड बन गया। करधनी पुलिस ने बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया गया और उसकी हिस्ट्री के बारे में पूछताछ की गई तो वह रोने लगा और गिडगिडाने लगा। लेकिन अब तक देर हो चुकी है। पुलिस ने सभी बदमाशों को ऊपर केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े- कोचिंग जाने वाली बेटी को छेड़ते थे वो लोग, पिता समझाने गए तो मनचलों ने बिछा दी 2 लाशें