सार
दिन में बेटियां स्कूल से जब घर पहुंची तो मां नहीं थी। पिता से पूछा आज हमारे घर इतनी पुलिस क्यों आई है? रात तक मां के पास जाने के लिए दोनों बेटियां रोती रहीं। घर के लोग और पिता उन्हें समझाते रहे लेकिन वे मान नहीं रही।
जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर (Govind Dev Ji temple) के महंत अजंन कुमार गोस्वामी (Anjan Kumar Goswami) की बहू निवेदिता का आज मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा दिया जाएगा। सुसाइड़ केस की जांच कर रही माणक चौक पुलिस ने बताया कि इस सुसाइड़ के बाद जो सुसाइड़ नोट मिला उसे फिलहाल जब्त कर लिया गया है, वह पुलिस के पास है। उसमें बेहद कम शब्दों में खुद की मौत के बारे में लिखा है। कारण नहीं बताए गए हैं। उधर देर रात उदयपुर से जयपुर पहुंचे निवेदिता के परिजनों का कहना है कि वह सुसाइड़ करने वाली लड़की नहीं थी, कोई न कोई कारण रहा होगा, जिसने उसे जान देने पर मजबूर किया। थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हर पहलू की जांच की जा रही है।
सुबह बेटियों को गले लगाकर स्कूल भेजा था
परिजनों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि निवेदिता और मानस की शादी को करीब 15 साल हो गए थे। पांच साल के बाद एक के बाद एक दो संताने हुईं। एक बेटी करीब 10 साल की है, जबकि दूसरी की उम्र आठ साल है। निवेदिता ने दोनों बेटियों को मंगलवार की सुबह तैयार किया और गले लगाकार स्कूल भेजा था। दोपहर में जब वे घर लौटीं तो सीधे पिता के पास चली गई।
पिता से पूछा- मम्मी कहां गई?
पिता मानस गोस्वामी के पास दोनो बेटियां स्कूल से आते ही चली गईं। अक्सर उनके पिता और दादा मंदिर में रहते थे। दिन में जब वे घर आती थीं। लेकिन पिता और दादा उस समय घर में मिले। मां नहीं थी। दोनो बेटियां मां के बारे में पिता से पूछती रहीं कि मम्मी कहां चली गई? हमारे घर में इतनी पुलिस क्यों आई है? रात तक मां नहीं लौटी तो छोटी बेटी ने तो खाना तक नहीं खाया। उन्हें पता नहीं है कि वहां क्या चल रहा है।
एस्ट्रोलॉजर थी निवेदिता
पुलिस ने बताया कि निवेदिता के पास ज्योतिष की डिग्री थी। राजस्थान विश्वविद्यालय से कोर्स कर उन्होंने यह डिग्री हासिल की थी। किसे पता था कि परिवार के सदस्यों, दोस्तों और अन्य नजदीकी लोगों का बातों ही बातों में भविष्य बताने वाले निवेदिता ने अपनी ही कुंडली नहीं देखी और खुद की ही मौत प्रेडिक्ट नहीं कर सकी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें-जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी की बहू ने किया सुसाइड, पति से चल रहा था अनबन
इसे भी पढ़ें-राजस्थान की सनसनीखेज खबरः ससुर-दामाद ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा- मैं कायर नहीं