सार
मालिक ने 3 महीने पहले एक लाख 65 हजार की बाइक खरीदी, दस सैंकेंड में चोर चोरी करके अपने साथ ले गया। अपार्टमेंट में अंदर पार्किंग में खड़ी थी बाइक। सीसीटीवी में आराम से लॉक तोड़ता दिखा चोर सीसीटीवी आया सामने, जिसे दे्खकर उड़े बाइक ऑनर के होश
जयपुर(jaipur) . राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाले एक युवक ने तीन महीने पहले 1.65 लाख रु. की बाइक खरीदी थी। बाइक की किश्तें जा ही रही थी कि मंगलवार-बुधवार रात को वो चोरी हो गई। रात के समय अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी बाइक इतनी आसानी से चोरी हो गई कि पूछिए ही मत। बुधवार सुबह काम पर जाने के लिए युवक नीचे आया तो बाइक वहां नहीं थी। सीसीटीवी देखने पर बाइक के मालिक के होश उड़ गए। वह थाने दौड़ा और पुलिस को सूचना दी। केस दर्ज हो गया है। मामला करणी विहार थाना क्षेत्र का है।
मास्टर की से सिर्फ 11 सेकंड में उड़ा ले गया बाइक
दरअसल, करणी विहार क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में रहने वाले हिमांशु के साथ यह घटना घटी। शेयर कारोबारी ने पुलिस को बताया- वह 3 महीन पहले बाइक लेकर आया था। कंपनी का दावा था- बाइक का लॉक सिस्टम बेहद पावरफुल है। यह किसी और चाबी से नहीं खुल सकता। 3 महीने से किश्ते भी जा रही थीं।
रात चोरी हो गई, कल शाम थाने में रिपोर्ट दी
हिमाशुं ने बताया- बुधवार सुबह वह बाइक लेने नीचे उतरा, लेकिन पार्किंग एरिया ने उसके होश उड़ा दिए। हाथ में चाबी तो थी लेकिन बाइक का पता नहीं था। बाद में सीसीटीवी देखा तो पता चला रात को ही बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने कहा- सीसीटीवी फुटेज ने हमारा काम आसान कर दिया है। चोर पहचान में आ रहा है। उसे जल्द पकड़ लेंगे।
9579 वाहन पांच महीने में चोरी, अकेले जयपुर से 1274 वारदातें
राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार इस साल जनवरी से मई तक जयपुर समेत प्रदेश भर में वाहन चोरी के नौ हजार 579 केस दर्ज हो चुके हैं। इनमें करीब बारह सौ से ज्यादा चौपहिया वाहन है और बाकि अन्य दुपहिया वाहन है। जयपुर शहर में पांच महीने के दौरान रिकॉर्ड तोड़ चोरियां हुई है। पांच महीने के अंतराल में जयपुर से 1274 वाहन चोरी हुए हैं। इनमें से 218 चौपहिया वाहन हैं। इन वाहन चोरियों में से बरामदगी अब तक सिर्फ बारह प्रतिशत है। पिछले साल राजस्थान से 22175 वाहन चोरी हो चुके हैं। जो पिछले सालों में सबसे ज्यादा हैं।