सार

राजस्थान के कांग्रेसी नेताओं के इस्तीफे सौपने वाले मामले ने अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद पकड़ा तूल, बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को विधानसभा प्रेसिडेंट सीपी जोशी को पत्र सौपा। लेटर में लिखा कि रेजिग्नेशन (resignation) पर स्थिति जल्द साफ करें, नहीं तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।

जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए हुआ मतदान निपटाने के बाद राजस्थान के मुंख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात चुनाव की तैयारियों को लेकर गुजराज चले गए। आज यानि मंगलवार को वे गुजरात ही हैं और वहां पर बैठकों और पार्टी से जुड़े अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले हैं। इधर गहलोत गुजरात क्या गए यहां राजस्थान में बीजेपी ने नया बवाल खड़ा कर दिया। राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता एक जुट होकर आज सवेरे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के पास पहुंच गए। वहां उन्हें ज्ञापन के रुप में एक पत्र दिया और इस पत्र में इस्तीफों के बारे में जिक्र किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंप की ये मांग
जयपुर स्थित सीपी जोशी के आवास पर मंगलवार के दिन भाजपा के नेता पहुंचे थे। वहां उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने पिछले दिनों जो अपने इस्तीफे सौपें थे, इन इस्तीफों के बारे में जल्द फैसला करें। आज सवेरे सीपी जोशी के आवास पर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीष पूनिया, राजेन्द्र सिंह राठौड समेत पंद्रह से ज्यादा बेहद सीनियर नेता थे। सतीष पूनिया और कटारिया ने कहा कि पंद्रह दिन पहले  इस्तीफे देने के नाटक हुए थे, 80 कांग्रेसियो ने त्यागपत्र सौपें थे। या तो उन्हें कबूल करें नहीं तो वापस लौटा दें। लेकिन स्थिति तो सीपी जोशी साफ करें। कांग्रेस सरकार अल्पमत में है। सरकार कभी भी गिर सकती है।

वहीं इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीष पूनिया ने कहा कि कांग्रेसियों ने जो इस्तीफे दिए ये सिर्फ एक पाखंड था। अगर यह सही है तो इनके इस्तीफे मंजूर क्यों नहीं किए जाते.....?

जानकारी हो कि राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सीएम के पद को लेकर  दो गुटों में बंटी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सचिन पायलट का नाम सामने आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष को अपने इस्तीफें सौंप दिए थे। जिन पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। वहीं इसको लेकर भाजपा ने आज पत्र देकर स्थिति क्लीयर करने का बोला है।

यह भी पढ़े- राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली विदेशी जर्नालिस्ट पर जयपुर में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला