सार

राजस्थान के जयपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम वालों ने कर लिया गिरफ्तार। 11 जुलाई को 3 विदेशियों लड़कियों से की जा रही पूछताछ। उनके पास से 90 लाख से ऊपर का सोना मिला है।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला एक बार फिर से सामने आया है। इस बार 3 विदेशी लड़कियों को सोने की तस्करी के दौरान पकड़ा गया है। उनके पास से 90 लाख 45 हजार से ज्यादा का सोना बरामद किया गया है। सोने का कुल वजन 1 किलो 700 ग्राम से ज्यादा है। तीनों लड़कियों ने जयपुर में सोना किसे डिलीवर करना था इस बारे में कस्टम के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में तीनों लड़कियों ने कस्टम को बताया कि उनको बैंकॉक से जयपुर आने की फ्लाइट की टिकट दिए गए थे, और यह कहा गया था कि जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें जयपुर एयरपोर्ट से वापस आने की टिकट दे दिए जाएंगे। फिलहाल तीनों लड़कियां कस्टम विभाग की कस्टडी में है। 

चैन और कड़े पहन रखे थे

कस्टम अफसर भारत भूषण अटल ने बताया कि आज सुबह जब फ्लाइट आई थी उस समय 3 लड़कियां एयरपोर्ट पर उतरी थी।  उनकी चेकिंग के दौरान उनके पास से सोने की चेन और सोने की कड़े मिले जो कच्चे फॉर्म में थे । उनसे सोने के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने संतोष पूर्वक जवाब नहीं दिया।  बाद में उनके सामान की तलाशी ली गई तो उसमें से भी सोना बरामद हुआ। 1 किलो 700 ग्राम से ज्यादा सोना बरामद किया गया है। 

5 से 10 हजार में कर देते है ये काम

कस्टम अफसर ने बताया कि फ्लाइट की एक टिकट और पांच से 10 हजार रुपए के लिए कई लोग सोने की तस्करी करने के लिए तैयार हो जाते हैं । ऐसे में या तो वे अपने साथ लाएंगे या सामान में सोना छुपा कर लाते हैं। अब शरीर के अंदर भी छुपा कर लाने लगे हैं । इससे पहले भी 23 जून को कस्टम ने करीब लाख का सोना पकड़ा था। इससे पहले मई के महीने में करीब सवा करोड़ से ज्यादा का सोना पकड़ा गया था।  कस्टम ने बताया कि जनवरी से लेकर जून तक सोने की तस्करी के 20 से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़े- चूरू में इतना टूट गया पति, पत्नी और 4 बच्चों के साथ खाया जहर, फोन कर कहा-'मेरा परिवार मरने जा रहा-आप देख लो'