सार
राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार 15 जुलाई के दिन एक पार्षद को थप्पड़ मारना कांस्टेबल को पड़ा भारी। लोगों ने विरोध में की सड़क जाम। पुलिस अफसर घंटों समझाईश करते रहे, तब जाकर बवाल थमा। पुलिसकर्मी को लाईन अटेच किया गया।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिलें में सावन के महीने में डीेजे बंद करने के मामलों के बाद बवाल हो गया। इस बवाल के दौरान जयपुर में पुलिस बंदोबस्त किया गया। पुलिस अफसरों ने जैसे तैसे हालात काबू किया और अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन लिया। उसकें बाद जाकर शुक्रवार 15 जुलाई की देर रात मामला थमा। लेकिन इस घटना के बाद अब एक बार फिर डीजे बजाने के आदेश पर हंगामा खड़ा हो सकता है। दरअलस उदयपुर हत्याकांड के बाद इस बार राजस्थान में डीजे बजाने और बड़ी कावड यात्राएं निकालने पर बैन कर दिया गया है।
जयपुर के चाकसू में हुआ विवाद, सिपाही ने पार्षद को थप्पड़ जड़ दिया
दरअसल जयपुर के कमिनरेट क्षेत्र में आने वाले चाकसू क्षेत्र में यह हंगामा हुआ। चाकसू में भाजपा से पालिका पार्षद दिनेश शर्मा और काफी सारे अन्य लोग कावड़ यात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान डीजे भी बज रहा था। कुछ ही दूरी पर कावड़ यात्रा को पुलिस ने रोक लिया। चाकसू थाने की पीसीआर ने डीजे बंद कराया और डीजे की गाड़ी को जब्त कर थाने ले जाने लगी। तभी वहां पर कावड़ियों ने गाड़ी छोडने का अनुरोध किया जो चाकसू पुलिस ने नहीं माना। इस बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद के चलते कांस्टेबल ने पार्षद को थप्पड मार दिया। थप्पड मारने के बाद तो हंगामा हो गया। भीड़ जमा हो गई। विरोध के चलते कावड़िये वहीं बैठ गए और सड़क जाम कर दी। बाद में थानाधिकारी चाकसू यशवंत यादव वहां पहुंचे।
पुलिस वाले ने माफी मांगी, उसे लाइन हाजिर किया, शनिवार को केस संभव
एसएचओ ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी तो अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। उसके बाद सिपाही ने पार्षद से माफी भी मांगी। लेकिन उसके बाद भी वे लोग वहां से नहीं हटे। बाद में कांस्टेबल पर केस दर्ज करने की बात की गई तब जाकर सड़क से जाम हटाया गया। इस घटना के बाद शनिवार 16 जुलाई के दिन कांस्टेबल पर केस दर्ज कराने की तैयारी की जा रही हैं। गौरतलब है कि जयपुर में कहीं पर भी डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसका भारी विरोध हो रहा है।
यह भी पढ़े- जयपुर में भतीजे के खून का प्यासा हुआ चाचा, लठैतों से कराया हमला-देखिए खतरनाक CCTV वीडियो