सार

राजस्थान में हुए सरकारी टीचर भर्ती एग्जाम पेपर लीक मामले में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नजदीकी तीन मंत्रियो और 5 विधायकों के बारे में दी जानकारी। साथ ही सीबीआई जांच की मांग की।

जयपुर (jaipur). आरपीएससी (RPSC) पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा धमाका कर दिया है (rajasthan news)। जयपुर में हुई एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की शह पर हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम में सरकार के तीन मंत्रियों और 5 विधायक शामिल है। तीन में से दो मंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बिल्कुल खासम खास है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार इस पूरे मामले की सीबीआई जांच नहीं करवाती है तो वह बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि यह सब कुछ गांधीवादी तरीके से करेंगे और कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

3 हजार से अधिक बच्चों ने दी परीक्षा
उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ 55 विद्यार्थी ही इस परीक्षा में पेपर लीक में सामने नहीं आए हैं। 3000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने करीब 25 बसों में अलग अलग जाकर परीक्षाएं दी है। यह सिर्फ एक बार ही पकड़ में आया है। जबकि यह लगभग हर परीक्षा में हुआ है। rajasthan updates.

16 में से 10 परीक्षाओं के पेपर हुए लीक
जयपुर में आज दोपहर में प्रेस वार्ता के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार के राज में 16 परीक्षा में से 10 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं और इन परीक्षाओं को निरस्त करना पड़ा (exam paper leak)। इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ है तो उसे सरकार ने निरस्त नहीं किया यह गलत है। उन्होंने कहा कि पेपर के सौदे करोड़ों रुपए में हुए हैं और यह इतना मोटा माल है कि आप जल्द ही ईडी की कार्रवाई राजस्थान में  देखगे (rajasthan crime new)।  

सांसद ने कांग्रेस सरकार को  घेरा
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सबकुछ सरकार की शह पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ही पेपर बाहर आ गया यह कैसे संभव है। आरपीएससी के अफसरों ने जनता को गुमराह किया है। किरोड़ी लाल मीणा ने आने वाले समय में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती अध्यापक परीक्षा का जनरल नॉलेज का पेपर परीक्षा से ठीक आधा घंटे पहले लीक हो गया था। चलती बस में करीब 45 विद्यार्थियों को यह पेपर रटाया जा रहा था। इस बारे में उदयपुर पुलिस ने गिरोह पकड़ा था। दो मुख्य सरगना या मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहे हैं।  उनमें एक सुरेश ढाका का नाम है। सुरेश ढाका सोशल मीडिया पर सरकार के कई मंत्रियों और नेताओं के साथ फोटो डालता रहा है।

यह भी पढ़े- ये है राजस्थान में पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड, जो मंत्री-विधायकों के साथ करता है डिनर