सार
जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया सोना। गोल्ड पर वाइट मैटल की पॉलिश कर वायर बनाइ गई, इस वायर को बैग में सिला गया, फिर भी पकड़ लिए गए तस्कर। 1 करोड़ 12 लाख रुपस से ज्यादा का दो किलोग्राम से भी ज्यादा सोना बरामद, पांच दिन में कस्टम विभाग का दूसरा बड़ा एक्शन।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर आज सवेरे एक तस्कर ने बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन फिर भी जरा सी गलती से वह पकड़ ही लिया गया। एक बार तो अफसर भी उसकी चालाकी देखकर ऐसे हैरान हुए कि पूछिए मत। बाद में उसके लाए सामान से सोना निकलना शुरु हुआ तो देखते ही देखते एक करोड़ रपए से भी ज्यादा का दो किलोग्राम सोना बरामद कर लिया गया। जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर आज सवेरे यह पकड़ कस्टम विभाग ने की है। विभाग के अफसर पता लगाने में जुटे हुए हैं कि सोना किसने मंगाया था...।
गोल्ड को पिघलाया, उसकी वायर बनवाई, बैग में किया फिक्स
दरअसल शनिवार 16 जुलाई के सवेरे करीब पांच बजे जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर शारजहां की उड़ान आकर रुकी। उसमें से एक यात्री उतरा, जिसके पास दो बैग थे। दोनो बैग को एक्सरे मशीन से निकाला गया तो उसमें कुछ भी अलग नहीं दिखा। एक बार तो यात्री को जाने दिया गया। लेकिन तभी एक अफसर की नजर बैग की वायरिंग पर चढे एक और वायर पर गई। मशीन से बैग को फिर निकाला गया। इस दौरान वायरिंग अलग से लगी दिखाई दी। बैग खोलकर वायरिंग चैक की गई तो पता चला कि यह सोने की तार है।
दो बैग से निकला, दो किलो से ज्यादा का सोना
कस्टम अफसर भारत भूषण अटल ने बताया कि सोने की तार को मैटल की पॉलिश कर ऐसे चिपकाया गया था कि सवाल ही नहीं कोई पहचान ले। सोने का तो रंग ही नहीं था। फिर भी जांच पड़ताल की। उपर लगी वायर को निकालना शुरु किया गया तो कुछ ही घंटे में दो किलो से ज्यादा सोना निकाल लिया गया। पूरी वायरिंग को खोल लिया गया है। सोने की कीमत एक करोड़ दस लाख रुपए से भी ज्यादा की है। पांच दिन में यह दूसरी पकड़ की गई है। जो सोना लाया था, उसे हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ कर रहे हैं कि वहां से किसने सोना दिया था और यहां किसे डिलीवर किया जाना था।