सार

साल के आखिरी दिन राजस्थान पुलिस का जैकपॉट लग गया है। प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा गैंगस्टर पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। आरोपी अपने दोस्त के साथ डिस्को जाने के लिए जयपुर आया था, अब नया साल हवालात में गुजरेगा।

जयपुर (jaipur). साल 2022 राजस्थान पुलिस के लिए बेहद उछल पुथल भरा रहा। पूरे साल लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राजस्थान के कई कारोबारियों से करोड़ों रुपए वसूलने की कोशिश की। राजस्थान में गैंगवार की 8 बड़ी घटनाएं हुई इनमें कई गैंगस्टर मारे गए। साल के अंत में राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा गैंगस्टर राजू ठेहट भी गैंगवार का शिकार हो गया। उसके बाद साल जाते-जाते एक बार फिर से राजस्थान पुलिस का जैकपॉट लगा। राजस्थान की जयपुर पुलिस ने राजस्थान के तीसरे सबसे बड़े गैंगस्टर लादेन उर्फ विक्रम गुर्जर को अरेस्ट कर लिया। वह शुक्रवार शाम जयपुर में एक लग्जरी गाड़ी में घूमता हुआ मिला था उसके साथ उसका एक साथ ही और गिरफ्तार किया गया। लादेन के पास भारी मात्रा में असलाह भी मिला है।

नया साल मनाने जयपुर पहूंचा था गैंगस्टर
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख का कहना है कि वह नया साल मनाने जयपुर आया था। जयपुर आते आते उसने कोटपूतली क्षेत्र से अपने दोस्त राहुल को लिया और शुक्रवार शाम वे लोग जयपुर पहुंचे। जयपुर के लाल कोठी इलाके से अपनी कार से गुजरने के दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी । सूचना डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख तक पहुंची तो उन्होंने डीएसटी टीम को सतर्क किया । लोकल पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर लादेन को लालकोठी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी, कट्टा एक रिवाल्वर और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

दर्जनों केस है दर्ज, चला रखी है अपनी गैंग
उसके ऊपर करीब 20 से ज्यादा मुकदमे सिर्फ राजस्थान के दर्ज है।  हरियाणा पुलिस ने उस पर अलग केस दर्ज कर रखे हैं। उसने हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में लादेन गैंग नाम से अपनी गैंग चला रखी है और इस गैंग के दर्जनों सक्रिय सदस्य हैं। यह बदमाश जमीन खाली कराने, हथियार बेचने, मारपीट करने के अलावा अब ब्याज का धंधा करना भी शुरू कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि लोगों को जबरन ब्याज पर पैसा देने के बाद यह लोग उनकी संपत्ति हड़प कर जाते हैं।

हजारों का रखा गया है ईनाम
यही कारण है कि लादेन पर 25000 का इनाम है। डीसीपी  ने बताया कि साल की शुरुआत में पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद कई बड़े गैंगस्टर आपस में गैंगवार में मारे गए।  फिर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई। अब गैंगस्टर लादेन राजस्थान पुलिस के पकड़ में आ गया है। राजस्थान की टॉप मोस्ट 5 गैंग अब पुलिस ने एक तरह से खत्म कर दी है। इन गैंग में लॉरेंस बिश्नोई, आनंदपाल सिंह, राजू ठेहट , लादेन और एक अन्य गैंग शामिल है।

डीसीपी ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ डिस्को जा रहा था। लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश किया गया है और अब उसे जेल भेज दिया गया है। अब जेल में ही उसका नया साल मनेगा। उसके ऊपर जितने केस दर्ज हैं कि उसकी जमानत उसे भारी पड़ने वाली है।