सार

जयपुर के नामी स्कूल में एक शिक्षक ने एक छात्र को इसलिए पीट दिया कि स्टूडेंट की जान पर बन आई। छात्र को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की शिकायत के बाद मामलें में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक को अरेस्ट कर लिया है।

जयपुर. पिछले दिनों जालौर और उदयपुर में स्कूल के छात्रों को गुरुजी के गुस्से का शिकार होना पड़ा । जालौर में तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के बाद तो विवाद इतना बड़ा हुआ है कि अभी तक भी शांत नहीं हुआ है।  लाखों रुपए परिवार को दे दिए गए हैं । उधर उदयपुर में भी एक शिक्षक ने बच्चे को इतना मारा कि उसके आगे के दो दांत आधे टूट गए। इन घटनाओं के बाद अब जयपुर से खबर सामने आई है। जयपुर के एक नामी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के इंग्लिश में नंबर कम क्या आए उसकी जान जोखिम में आ गई।

पेट और पीठ पर मारे घूसे
इंग्लिश के टीचर ने छात्र के पेट और पीठ पर इतने घुसे मारे कि वह बेहोश हो गया । उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया गया।  इसकी सूचना माता-पिता को लगी तो माता-पिता ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।  पुलिस ने भी बिना समय गवाएं टीचर को गिरफ्तार कर लिया । यह मामला जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में स्थित एसआर इंटरनेशनल स्कूल का है। पुलिस ने बताया कि इंग्लिश के टीचर राकेश ने यह मारपीट की है । उसके खिलाफ कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र के पिता कान्हा राम ने केस दर्ज कराया है। कान्हा राम ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा प्रताप नगर में स्थित ऐसा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता है। वह पिछले दिनों जब स्कूल की गया तो अंग्रेजी कक्षा के शिक्षक राकेश कुमार ने उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में कक्षा 9 में पढ़ने वाले गिर्राज की तबीयत खराब हो गई। सूचना जैसे ही प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ को लगी तो बेहोश छात्र को नजदीक ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मजदूरी करके पढ़ा रहे थे माता-पिता
जैसे ही उसके माता-पिता को सूचना मिली, वह लोग तुरंत अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में लगातार गिर्राज का इलाज चला। गिरिराज ने अपने परिजनों को बताया कि टीचर ने उसके पीठ और पेट पर घुसे मारे थे। उधर टीचर राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। सांगानेर पुलिस ने बताया कि  छात्र का पिता मजदूरी का काम करता है । वह जैसे तैसे अपने बच्चे को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा रहा है ताकि बच्चा बड़ा होकर कुछ अच्छा काम कर सके। कान्हा राम ने पुलिस को बताया कि बच्चा अंग्रेजी में कुछ कमजोर है । उसे समझाने की  जगह टीचर ने उसे इतना मारा कि उसकी जान जाती जाती बची है। कानाराम का कहना है कि जिस क्लास में बच्चे से मारपीट की गई उस क्लास में कैमरे भी लगे हुए हैं।  पुलिस इस कैमरे की फुटेज निकलवा रही है।

यह भी पढ़े- झारखंड में साइबर अपराधियों की हरकत, CM हेमंत सोरेन की पत्नी का अकाउंट बना, BJP एम पी के पोस्ट पर किया कमेंट