सार
रेलवे ट्रैक पर एक ट्रक के अचानक कई ट्रेनों के न सिर्फ टाइम टेबल बिगड़ा बल्कि हजारों यात्री अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए परेशान होते रहे। लोकल प्रशासन की मदद से समस्या का समाधान निकाला गया।
जयपुर. ट्रेन की वजह से रेलवे फाटक पर तो जाम आम हैं। लेकिन, राजस्थान में शुक्रवार को इससे उलट घटनाक्रम हो गया। प्रदेश की राजधानी में एक ट्रक की वजह से रेलवे ट्रेक पर ट्रेनों को जाम लग गया। जो करीब एक घंटे तक जहां थी वहीं फंसी रह गई। ऐसे में उनमें सवार हजारों यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में ट्रक के ट्रेक से हटने पर ही रेलवे का यातायात बहाल हो पाया।
पटरियों पर पहुंचते ही बंद हो गया ट्रक
मामला जयपुर के बस्सी क्षेत्र का है। यहां शुक्रवार सुबह एक ट्रक बांदीकुई से जयपुर जाने वाले रेलवे लाइन को फाटक से पार कर रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में ट्रक अचानक बंद हो गया। इससे ट्रक का आधा हिस्सा पटरियों पर ही रह गया। ये देख चालक के एकबारगी तो हाथ पांव फूल गए। बाद में उसने आसपास के लोगों की मदद से अपने स्तर पर ट्रक को पटरियों से पार ले जाने की कोशिश की। पर सारी मेहनत बेकार ही हो गई। जब लोगो के प्रयास के बाद मामला नहीं सुलझा तो घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी गई। जिसके बाद ट्रेक से रेलों की क्रासिंग रोक दी गई। करीब एक घंटे तक ट्रक की वजह से ट्रेक पर ट्रेनें नहीं चल सकी। बाद में स्थानीय प्रशासन ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को वहां से हटवाया। जिसके बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो पाया।
हजारों यात्री हुए परेशान
बांदीकुई- जयपुर रेलवे ट्रेक जाम होने पर इस रूट की ट्रेनों में फंसे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के बीच एक घंटे तक ट्रेन नहीं चलने पर उनकी हालत खराब हो गई। वे अखबार व हाथ के पंखों से हवा कर गर्मी से बचने की जुगत करते भी दिखे। ट्रेन यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को डेस्टिनेशन तक पहुंचने में भी देरी हो गई। इसके साथ ही कई ट्रेनों के आने व जाने का समय पूरी तरह से बिगड़ गया है।
"