सार

जयपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई। जिसे घरवाले में सुसाइड मान रहे थे बॉडी देख समझ आया कि किसी ने बेरहमी से  कर दिया है मर्डर। पीड़ित परिवार ने हत्या के दो दिन बाद शुक्रवार की रात ये सबूत दे दर्ज कराया मर्डर केस।

जयपुर (jaipur). शुक्रवार के दिन जयपुर जिले में एक बड़ा ही ह्रदयविदारक दृश्य देखने को मिला। यहां 18 साल के बेटे को पिता और बड़े भाई ने कंधा दिया...। दोनो फूट फूट कर रोऐ...। फिर इसके बाद पीड़ित परिवार मर्डर से जुड़े सारे सूबत लेकर जिले के जवाहर सर्किल थाने पहुंचे और मर्डर का केस दर्ज कराया। मामले को जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने हत्या की वारदात मानते हुए शिकायत दर्ज की है। इसे पहले हादसा मानकर केस दर्ज किया गया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दुखी पिता ने शिकायत में बताया ये सब
मामले की पुलिस शिकायत दर्ज कराते हुए भरतपुर जिला निवीसी पीड़ित पिता राधेश्याम ने बताया कि मेरे बेटे प्रेम की शायद ही किसी से दुश्मनी रही होगी। वह मेहनती था, पढाई कर रहा था और खुदका खर्च उठाने के लिए एक ज्वैलरी शॉप में काम करता था। लेकिन ईश्वर को पता नहीं क्या मंजूर था जो उसने छीन लिया। पिता के द्वारा दिए गए सबूत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामला 6 नवंबर की रात है। जिस पर पीड़ित परिवार ने 11 नवंबर शुक्रवार की रात सबूत देने के केस रजिस्टर्ड कराया है।

मां को बोला था तुम खाना बनाओ... मैं आ रहा हूं, पर लौटी तो डेड बॉडी
प्रेम सिंह 6 नवम्बर की दोपहर घर से निकला था। मां घर में थी और मां को कहा था कि खाना बना लो मां, मैं पंद्रह मिनट में जाकर आ रहा हूं। पिता बोले कि किस दोस्त के साथ गया यह अब तक पता नहीं लग सका है। बेटे की मरने का पता चलने के बाद से मां का रो रो कर बुरा हाल है वह अब यही कह रही है कि बेटा किसके साथ जा रहा था, यह देख सकती थी। लेकिन किचन में होने के कारण बाहर नहीं आ सकी, क्या पता था कि अब बेटा वापस कभी खाना खाने नहीं लौटेगा।

पुलिस ने पटरी के पास शव मिलने  की दी थी जानकारी
घर से निकलने के बाद 6 नवंबर की रात ही जवाहर सर्किल क्षेत्र में रेलवे पटरियों के नजदीक उसकी लाश मिली। पुलिस ने बताया कि पहले यही माना जा रहा था कि ट्रेन से कटने से मौत हुई है। इसलिए जानकारी परिवार वालों को दे दी तो उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। और शव को 7 नवंबर के दिन मॉर्चरी से लेकर अपन साथ घर ले गए।

शव नहलाने की रस्म पर खुला चौकाने वाला राज
पुलिस ने बताया कि प्रेम के पिता राधेश्याम और परिवार के अन्य लोग भरतपुर के रहने वाले हैं। वे सात नवम्बर को प्रेम का शव भरतपुर ले गए और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने लगे। लेकिन अंतिम संस्कार से पहले नहलाने की रस्म करने पर पता चला कि सिर से लेकर पैर तक शरीर में छेद बने हुए हैं। लगा जैसे सरियों से भेद दिया गया हो। साथ ही मृतक के प्राईवेट पार्ट में भी इसी तरह का छेद था। पुलिस को इस बारे में शुक्रवार शाम जानकारी दी गई है और अब हत्या का केस दर्ज कराया गया है। परिवार का मानना है कि किसी दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। लेकिन वह कौन है पता नहीं....।