सार

राजस्थान के जयपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां गैरेज में खड़ी कार में आग लगने के बाद बुझा कर देखा गया तो एक बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि यह हादसा है या हत्या। पुलिस जांच में जुटी।

जयपुर (Jaipur). राजस्थान की राजधानी जयपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। शहर के एक गैरेज के बाहर कई दिनों से खड़ी एक गाड़ी में शुक्रवार यानि आज दोपहर अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दमकल को मौके पर बुलाया। आग को पूरी तरह से काबू करने के बाद जब पुलिस ने गाड़ी खोली तो पुलिसवालों के होश उड़ गए। 

जली कार में बरामद हुई बॉडी, मचा हड़कंप
दरअसल कार में एक आदमी की लाश थी जो घटना में पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस वालों ने फोरेसिंक टीम को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया। घटनास्थल पर पहुंची टीम ने मौका मुआयना करते हुए जांच पड़ताल की साथ ही सुराग कलेक्ट किए। घटनाक्रम जयपुर के जयसिंह पुरा खोर थाना इलाके का है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नहीं हो पाई मृतक की पहचान, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
मामले की जांच कर रहे एसएचओ सतपाल सिंह ने बताया कि मानबाग इलाके में दिल्ली हाइवे पर एक मोटर गैरेज है। यहां बाहर कई पुरानी गाड़ियां खड़ीं थीं। उनमें ही ये गाड़ी शामिल थी। गाड़ी में लगी आग को काबू करने के बाद पता चला कि उसमें लाश पड़ी है। गाड़ी का सिर्फ चेचिस ही बच सका है। गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी हैं। उसमें जला व्यक्ति कौन था , कहां से आया था, इस बारे में जांच पड़ताल कर रहे हैं। आसपास लगे सीसी कैमरे और अन्य माध्यमों से उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फोरेसिंक टीम ने मौके से सबूत उठाए हैं।

पुलिस ने बताया की फिलहाल हत्या का मामला मानकर केस की जांच शुरु कर दी गई है। इसके साथ ही जिले से पिछले कुछ दिनों लापता हुए लोगों के बारे में भी जानकारी जमा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- मां के शव के पास बैठकर बिलख रही थीं दो मासूम बहनें, पास ही पड़ी थी दो और लाशें, जानें क्या था पूरा मामला