सार
राजस्थान में इस समय जानलेवा ठंड पड़ रही है। इसी भायानक सर्दी के बीच जयपुर से एक पत्नी का थर्ड डिग्री टॉचर्र मामला सामने आया है। जिसने कड़ाके की ठंड में पति के बीच सड़क पर पूरे कपड़े उतरवा दिए और पीटने के लिए बाहर से गुंडों को बुलाया। वजह यह थी की पति उससे तलाक लेना चाहता था।
जयपुर. राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में सरकारी विभाग में कार्यरत 36 साल के नरेश कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया है। उसने अपने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी पर इन गंभीर आरोपों के बाद अब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि नरेश कुमार पुरातत्व विभाग में काम करता है। उसकी शादी कुछ साल पहले हुई थी। पत्नी हेमलता के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पति को रोजाना देती थी धमकियां
नरेश ने पुलिस को बताया कि पत्नी का चाल चलन सही नहीं है। वह नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले किसी नरेन्द्र के साथ रहती है। नरेश ने पुलिस को बताया कि जब पत्नी से इस बारे में बातचीत की तो उसने धमकाना शुरु कर दिया। आए दिन झगड़ा करती और मारपीट करने की कोशिश करती।
पति ने तलाक के लिए केस किया तो पत्नी गुंडे लेकर आ गई
नरेश ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ महीनों पहले पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में केस कर दिया। उसके बाद तो पत्नी ने तगड़ा बवाल कर दिया। अपने नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाले दोस्त के साथ मिलकर नशा मुक्ति केंद्र में जबरन बंद करवा दिया और वहां मेरे साथ मारपीट की गई। जबकि मैं नशा नहीं करता और 14 साल से सरकारी सेवा में हूं। नरेश ने पुलिस को कहा कि कुछ दिन पहले जब आॅफिस में था और किसी काम से बाहर आया तो पत्नी ने गुंडे बुला लिए और उसके बाद बीच सड़क कपड़े फाड़कर बुरी तरह से पीटा। लोगों ने विरोध किया तो पत्नी अपने गुंडे लेकर वहां से चली गई और फिर से मारपीट करने की धमकी देकर गई है। पुलिस ने फटे कपड़ों में पीडित को अस्पताल पहुंचाया और अब कल शाम इस पूरे घटनाक्रम के बारे में केस दर्ज किया है। नरेन्द्र की शिकायत पर उसकी पत्नी हेमलता और नरेन्द्र कुमार के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।