सार

राजस्थान में पिछले महीने सी प्रमोट होकर एसएचओ से  RPS बने अफसर पर 26 साल की विवाहित  महिला ने लगाया रेप का आरोप। पीड़िता ने कहा अफसर ने मेरा शोषण किया। वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर अफसर ने किया बड़ा खुलासा।

जयपुर (jaipur). राजस्थान पुलिस सेवा में हाल में प्रमोट हुए एक आरपीएस अफसर के खिलाफ रेप समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अफसर पिछले महीने ही एसएचओ से आरपीएस स्तर पर प्रमोट हुए थे। दबंग छवि के इस अफसर के खिलाफ इस तरह का मामला सामने आने के बाद पूरे राजस्थान के पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। उधर आरपीएस अफसर का कहना है कि मैने मदद की और मेरे साथ ही फ्रॉड हो रहा है। जिस महिला ने केस दर्ज कराया है उस पर दो दिन पहले ही सीकर में हनी ट्रेप का केस दर्ज कराया गया है।

नौकरी दिलाने के नाम पर किया शोषण-  पीड़िता का आरोप
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जयपुर के विद्याधर नगर थाने की पुलिस ने बताया कि जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात इन अफसर के खिलाफ केस आया है। जिस महिला ने केस दर्ज कराया है वह मैरिज है। उसने आरोप लगाए हैं कि अफसर ने उसे बातों में फंसाया। एफबी पर बातचीत हुई, फिर नंबर शेयर किए। बताया कि पत्नी से तलाक हो गया। मेरे से शादी करना चाहते हैं।

सीकर की रहने वाली महिला की कुछ महीनों पहले आई थी जयपुर
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से सीकर की रहने वाली है और कुछ महीनों पहले जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में किराये से रहती थी। इस दौरान अफसर से संपर्क हुआ था। महिला ने अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर मिलने बुलाने और फिर रेप करने की बात कही है। साथ ही करीब चालीस तोला सोना भी ठगने का मामला दर्ज कराया है। महिला ने जिस आरपीएस अफसर पर आरोप लगाया है उसकी पहचान राजीव के रूप में हुई है।

अफसर ने आरोपो पर किया बड़ा खुलासा
इस पूरे घटनाक्रम पर आरपीएस अफसर का कहना है कि कोरोना काल के दौरान सीकर में रहने वाली इस महिला से मुलाकात हुई थी। महिला ने बताया था कि पति की नौकरी छूट गई है, सभी लोग मरना चाहते हैं। मैने मदद की और फिर वह बातचीत करने लगी। वह एक दो बार मिलने भी आई। लेकिन उसके बाद उसने ज्यादा रुपयों की मांग करना शुरु कर दिया। फंसाने की धमकियां देना शुरू कर दिया। इस पर उसके खिलाफ तीन दिन पहले सीकर के कोतवाली थाने में हनी ट्रेप का केस दर्ज कराया है। वह अपने पति और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर इस तरह का काम करती है।