सार
राजस्थान के जालौर जिले में एक सुकून देने वाला नजारा देखने को मिला। जहां पुलिसवाले एक लड़की के मामा बनकर शादी समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने वहां एक रस्म निभाते हुए लड़की के परिवार को उपहार दिए।
जालौर (jalore). राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल इलाके से पुलिस की अनूठी पहल सामने आई है। यहां एक मंदिर पुजारी की बेटी की शादी में पूरे पुलिस थाने का स्टाफ मामा बनकर उसका भात भरने के लिए आया। इन पुलिस वालों ने शादी में सवा लाख रुपए का भात भरा है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है।
पुलिस थाने के पास मंदिर में है लड़की के पिता पुजारी, मामा बनकर पहुंचे पुलिस कर्मचारी
दरअसल जालौर जिले के भीनमाल गांव में माता जी के मंदिर के पुजारी की बेटी की शादी है। मंदिर पुलिस थाने के नजदीक होने के चलते सभी पुलिसकर्मियों का पुजारी के परिवार से अच्छा लगाव था। ऐसे में पुलिस वालों ने यह पहल की। खास बात तो यह है कि पुजारी के परिवार को इस बारे में पहले से बिल्कुल भी पता नहीं था कि पुलिसकर्मी उनकी बेटी की शादी में मामा बनकर पहुंचेंगे। शादी के बीच भात का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान पुलिस थाने का पूरा स्टाफ सवा लाख रुपए का भात लेकर वहां पहुंचा। और हर एक रस्म के साथ भात भरा।
पहले भी पुलिसवाले अटेंड कर चुके है ऐसे कार्यक्रम
राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब किसी बेटी की शादी में पुलिस ऐसा काम किया हो प्रोग्राम इससे पहले नागौर जिले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने एक बेटी की शादी में भात भरा था। दरअसल यह बेटी एक पुलिसकर्मी की बहन की। जो किसी घटना में मर गया था। वही हाल ही में राजस्थान के सीकर जिले में भी एक पुलिस थाने में थाने के स्टाफ ने एक कुक की बेटी की शादी में 51 हजार रूपए का कन्यादान दिया था।
भीनमाल थाने के स्टाफ का कहना है कि ड्यूटी पर वह चाहे कितने ही सख्त क्यों ना हो। लेकिन सामाजिक और मानवीय भावनाएं उनके अंदर भी होती है। समाज में ऐसे कार्य करने पर उन्हें बहुत अच्छा लगता।