सार

राजस्थान में पुलिस कर्मियों पर हमला करने की वारदात सामने आई है। जहां घर की तलाशी लेने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पिटबुल डॉग छोड़ा इसके साथ ही कॉन्स्टेबल का शराब की बोतल से सिर फोड़ दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। हालाकि शनिवार को उनको अरेस्ट कर लिया गया है।

झुंझुनूं. अवैध हथियार रखने के मामले में बिजनेसमैन के घर कार्रवाई करने गए चार पुलिसकर्मियों पर बिजनेसमैन और उसके साथी बदमाशों ने कांच की बोतलों से हमला कर दिया। जब बात ज्यादा बढ़ती दिखी तो बिजनेसमैन के परिवार ने पिटबुल डॉग पुलिसकर्मियों पर छोड़ दिया। ऐसे में पुलिसकर्मी आरोपियों को पकड़ने की बजाय खुद को पिटबुल से पीछा छुड़ाते रहे। घटना राजस्थान के झुंझुनूं जिले की है।

पुलिस तलाशी के लिए आए तो सिर में फोड़ी बोतल
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि झुंझुनू के बिजनेसमैन भरत बालापोता के निहाली चौक पर स्थित घर में विक्रम गुर्जर नाम का एक आरोपी छिपा बैठा है। जिसके पास अवैध हथियार भी है। सूचना पर पुलिस मौके पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची। चार पुलिसकर्मी दो बाइक पर सवार होकर दबिश देने के लिए पहुंचे। तो वहां विक्रम गुर्जर बिजनेसमैन भरत और दो अन्य लोगों के साथ शराब पी रहा था। इसी बीच जब पुलिस ने तलाशी लेने की बात कही तो शराब पी रहे चारों लोग पुलिस पर भड़क गए। आरोपी विक्रम गुर्जर ने कॉन्स्टेबल राजकुमार के सिर पर शराब की बोतल से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।

इसके बाद छोड़ दिया पिटबुल
पुलिसकर्मी पर हुए हमले के बाद उसके बाकी साथी अन्य तीनों लोगों को पकड़ने लग गए। ऐसे नहीं घर में मौजूद लोगों ने इन सिपाहियों पर अपना पालतू पिटबुल डॉग छोड़ दिया। पिटबुल ने एक पुलिसकर्मी को बुरी तरह से नोच लिया। जबकि एक पुलिसकर्मी भागते हुए ही गिर पड़ा। इस बात की सूचना मिलने के बाद चारों आरोपी फरार हो गए। जिन्हें आज सुबह पुलिस ने राउंड भी कर लिया है।

पुलिस सूत्रों की माने तो बिजनेसमैन भरत का विक्रम गुर्जर के साथ पिछले काफी समय से कांटेक्ट है। बताया जा रहा है कि भरत ने विक्रम और उसके कुछ साथियों को अपने घर पर शरण दे रखी थी।

यह भी पढ़े- बिल्डिंग के अंदर रूह कंपाने वाला मंजरः पत्थर काटने वाली मशीन से टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दी लाश, सिर भी काटा