सार

देश में बिना हेलमेट टू व्हीलर चलाने पर सरकार द्वारा चालानी कार्यवाही की व्यवस्था की गई है। इसी के चलते रविवार के शाम पुलिस ने एक बुलेट चला रहे व्यक्ति को रोकना चाहा तो वह इस तरह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, पूरी घटना पास के CCTV में कैद हो गई।

जोधपुर (jodhpur). जोधपुर से खबर है। रविवार 20 नवंबर की  शाम का यह पूरा घटनाक्रम है लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है जो हैरान करने वाला है। बिना हैलमेट पहनने, मोडिफाई साईलेंसर लेकर धड़ धड़ करता हुआ सड़क नाप रहा एक बुलेट सवार को पुलिस ने क्या रोका, बेचारे पुलिसवाले की शामत आ गई। पुलिस वाले की चालान मशीन खींचने के साथ ही  सड़क पर गिरने का वीडियो अब सामने आया हैं। इस सीसीटीवी के आधार पर अब जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब बुलेट सवार के खिलाफ केस भी फाइल कर लिया गया है।

बिना हेलमेट पहने निकला युवक, पुलिस ने रोककर चालान बनाया तो गुस्सा होकर किया ये
 मामले की जांच कर रही जोधपुर पुलिस ने बताया कि मुख्य बाजार में रविवार शाम याातयात पुलिसकर्मी चंपा लाल अपनी टीम के साथ तैनात था। इसी दौरान वहां से बिना हैलमेट पहने बुलेट बाइक सवार आया। उसे रोका और हैलमेट नहीं पहनने का कारण पूछा तो उसने बदतमीजी की। चंपालाल ने ईलेक्ट्रिक चालान मशीन से उसका चालान काटने की कोशिश की, नाम पते पूछे तो वह और ज्यादा गुस्सा हो गया। चंपालाल ने बताया कि उसकी बाइक स्टार्ट ही थी। उसने चालान मशीन छीनी और बाइक दौड़ा दी। बाइक का पीछा करते हुए चंपालाल ने मशीन वापस लेने की कोशिश की लेकिन बुलेट सवार ने पुलिसवाले को धक्का मारा और सड़क पर गिरा दिया। 

वहां मौजूद अन्य पुलिस वालों ने घटना को देखा और मौके पर पहुंच कर चंपालाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना को ध्यान में रखते हुए साथ ही पुलिस कार्यवाही में सहयोग नहीं करने के चलते बुलेट चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। बता दे कि बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर 1 हजार का जुर्माना है। वहीं यदि हेलमेट पर BIS मार्क नहीं है तो 1 हजार एक्स्ट्रा चार्ज लग सकता है।