सार

राजस्थान के जोधपुर जिलें में मौसेरे भाई बहन की  18 जुलाई के दिन एक्सीडेंट कर हत्या कर देने के बाद 19 जुलाई के दिन परिवार ने आरोपियों के पकड़े जाने से पहले विरोध प्रदर्शन किया था और शव उठाने से मना कर दिया था। बुधवार 20 जुलाई को होगा शवों का पोस्टमार्टम।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले में अपनी बहन को ड्यूटी ज्वाइन करवाने जा रहे भाई - बहन के प्लांड मर्डर के मामले में अभी जोधपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है। मंगलवार 19 जुलाई को मामले में गांव के ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार होने के बाद परिजन शव लेने के लिए तैयार हुए हैं। जिसके बाद आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले परिजन ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए थे। 
छोटा भाई बोला : घटना में परिवार का कोई सदस्य भी मौजूद
मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन घटना में मृत रमेश के छोटे भाई अशोक का कहना है कि इसमें उनके घर का भी कोई सदस्य शामिल हो सकता है। क्योंकि रमेश बहन कविता को पहले ट्रेन से छोड़ने के लिए जाने वाला था। लेकिन अचानक उनका प्लान बदल गया और दोनों फिर गाड़ी से रवाना हुए। अशोक का कहना है कि बदमाशों ने स्टेशन के बाहर भी गाड़ी खड़ी की हुई थी। लेकिन जब दोनों भाई बहन ने प्लान बदला तो हत्यारों को भी इसकी सूचना लग गई। जिसके बाद उन्होंने बाइक से उन्हें रौंद दिया। अशोक का कहना है कि इस हत्या में कोई घर का आदमी भी शामिल है क्योंकि ऐसे हत्यारों को हर पल की सूचना मिल पाना संभव नहीं है। 

पढ़ाई में होनहार था मृतक रमेश

वहीं घटना में मृत रमेश पढ़ाई में काफी होशियार था। जिसका गत वर्ष रीट में सिलेक्शन भी हो चुका था लेकिन परीक्षा कैंसिल हो। इसके बाद ग्रामसेवक परीक्षा में भी वह सिलेक्ट हुआ। रमेश के छोटे भाई अशोक का कहना है कि रमेश हमेशा परिवार के लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित करता था। वहीं घटना में मृतक कविता का पीहर और ससुराल दोनों कर्नाटक में है। कविता की मौत के बाद अब वहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

13 जुलाई को भी आरोपियों ने कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए
वहीं पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण मैरिटल अफेयर माना जा रहा है। रमेश को मारने के लिए चारों आरोपी अपने साथ गाड़ियों में हथियार रखते थे। 13 जुलाई को भी बदमाशों ने रमेश की हत्या करने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।

यह भी पढ़े- जोधपुर में बवाल: भाई बहन की कार से कुचलकर की हत्या, विरोध में बाजार बंद, परिवार ने रखी कई मांगे