सार

जोधपुर में हुई हुंकार रैली का वीडियो अब सामने आया, सोमवार को हुंकार रैली के दौरान भाषण दे रहे थे बेनीवाल। तभी वहां बैठी जनता के रवैये  से नाराज सांसद भरी सभा में मंच पर बेकाबू हो गए कहा इन बेशर्मों और निकम्मों का इलाज करो। इस बयान का वीडियो हुआ वायरल

जोधपुर. सोमवार, 27 जून  को कांग्रेस और आएलपी पार्टी ने प्रदेश भर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में खूब बवाल काटा। झुझुनूं में तो कांग्रेसी नेता ने मंच के पास अग्निपथ योजना की खूबी गिनाने आए एक युवक को पीटा और लात मारकर भगा दिया। लात मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस बीच ऐसा ही एक वीडियो जोधपुर से भी सामने आया है। जोधपुर में आरएलपी की सभा के दौरान सभा में शामिल कुछ युवकों ने हुडदंग करने की कोशिश की तो बेनीवाल ने उनको ऐसा सबक सिखाया कि सब चौंक गए। सांसद बेनीवाल का यह रुप देखकर हर कोई सहम गया। गनीमत रही कि वे मंच पर थे, नहीं तो कुछ न कुछ बड़ा होना तय था। 

सोशल मीडिया पर की गई थी लिंक शेयर
दरअसल अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश भर में आरएली पार्टी ने सोमवार यानि 27 जून को एक साथ विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की थी। लेकिन सिवाय जोधपुर को छोड़कर लगभग सभी जगह प्रदर्शन नहीं हो सका। जहां हुआ वहां पर फीका ही रहा। जोधपुर में बड़ी सभा रखी गई थी। इस सभा के लिए पांच हजार से भी ज्यादा लोगों के आने का कार्यक्रम तय था। आयोजकों की मानें तो सभा में उससे भी ज्यादा लोग आए थे। इतने लोग आए थे कि बैठने तक की जगह नहीं बची थीं। इस बीच सांसद हनुमान बेनीवाल का भाषण शुरु हो चला था। भाषण के दौरान लिंक भी शेयर किया था ताकि सोशल मीडिया पर भी लोग जुड़ सके। हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो और भाषण देखा। 

भाषण दे रहे थे तो कुछ युवा शोर करने लगे, डिस्टर्ब हुए तो तिलमिला गए बेनीवाल

भाषण के दौरान युवाओं ने शोर मचा दिया। बल्लियों पर चढ़ बैठे। खाली बोतलें इधर उधर फेंकने लगें। हंगाम करने लगे तो बेनीवाल का सब्र जवाब दे गया। वे मंच से ही चिल्लाए। उन्होनें कहा कि इन बेशर्मां, निक्म्मों और नकारा लोगों  का इजाल करो। अपने समर्थकों और कार्यक्रम करने वालों को यह मैसेज दिया था। उसके बाद और हंगामा हुआ तो मंच के नजदीक से कुछ लोग आए और हंगामा करने वालों को बाहर छोड़ आए। उसके बाद काफी देर तक बेनीवाल गुस्से में रहे और अनुशासन बनाए रखने की नसीहत देते नजर आए।

इसे भी पढ़े-