सार
जोधपुर की आंगनवाड़ी महिला वर्कर का दर्दनाक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ रिकॉर्ड। जहां जिलें के आवारा पशुओं की लड़ाई के बीच फंसी पीड़िता को गंभीर हालत में जयपुर में भर्ती कराया गया है।
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से आवारा पशुओं के आतंक का दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां सड़क पर तीन सांडों की लड़ाई के बीच एक महिला आ गई। एक गुस्साए सांड ने महिला पर सींग से हमला कर दिया। इसके बाद महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद सांड महिला के ऊपर से गुजर गया। आसपास के लोगों ने महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया। फिलहाल महिला का गंभीर हालत में इलाज जारी है। घटना जिलें के तिंवरी क्षेत्र की है।
काम से लौट रही थी महिला,अचानक हुआ सांड का हमला
मामला जोधपुर के तिंवरी कस्बे का है। यहां बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा राजपुरोहित काम से घर लौट रही थी। इसी दौरान सड़क पर सांड लड़ाई कर रहे थे। पीड़िता ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया और वह उनके बीच से ही निकलने लगी। एक सांड ने अपने सींग मारकर महिला को गिरा दिया। इसके बाद सांड महिला के ऊपर से गुजर गया। घटना में महिला के सिर और कान से खून बहने लगा। आसपास के लोगों ने पहले उसे स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से महिला को जोधपुर के एसडीएम हॉस्पिटल में रेफर किया गया।
पहले भी हो चुके है लोग घायल
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मोहल्ले में आए दिन सांड ऐसे ही लड़ाई करते हैं। घायल महिला सीमा उनसे बचकर निकल रही थी इसके बावजूद भी वह सांडों का शिकार हो गई। महिला के सिर से काफी खून बहने लगा। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। लोगों का कहना है कि मंगलवार को भी एक बुजुर्ग महिला को एक सांड ने घायल कर दिया था। घटना के बाद कस्बे के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर किया जाए।
गौरतलब है कि राजस्थान में आवारा पशुओं के आतंक का यह पहला मामला नहीं है जिससे कोई घायल हुआ हो। इससे पहले भी बीकानेर, जयपुर,कोटा,सीकर समेत कई इलाकों में आवारा पशुओं के हमले से कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। वहीं सरकार हर बार अपने चुनावी घोषणा पत्र और बजट में इस समस्या के निदान के लिए वादे तो कई करती है, लेकिन जमीनी हकीकत पर कोई काम नहीं होता है। इसका नतीजा है कि आए दिन हादसे होते रहते हैं।
यह भी पढ़े- दौसा में लड़की के साथ दरिंदगी,स्कूल के पास से उठाया, अस्मत लूटी फिर रात में हाईवे पर कचरे के ढेर में फेंका