सार
राजस्थान के कोटा में एक सांड ने रौद्र रूप दिखाते हुए मॉर्निंग वॉक से लौट रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया। सांड ने बुजुर्ग को तब तक मारा जब तक उनकी मौत ना हो गई। देखें घटना का विभत्स वीडियो।
कोटा ( kota).राजस्थान के कोटा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने है। यहां मॉर्निंग वॉक कर घर पर लौट रहे एक बुजुर्गों को राह चलते साले सांड ने पहले तो अपने सींग में लेकर उछाला और फिर जमीन पर पटक कर भी उन पर हमला जारी रखा। यह हादसा इतना भयंकर था कि बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। घटना 18 दिसंबर के सुबह की है। इस घटना का शॉकिंग वीडियो अब जाकर बाहर आया है।
मॉर्निंग वॉक कर लौट रहा था बुजुर्ग, सांड ने कर दिया हमला
दरअसल कोटा के ही रहने वाले शिक्षा विभाग से रिटायर्ड महेश चंद मॉर्निंग वॉक कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान उनके घर के पास करीब 10 मीटर पहले ही एक घुमाव पर सांड ने उन पर करीब 20 सेकंड तक ही यह हमला किया। लेकिन यह हमला इतना खतरनाक था कि महेश चंद के शरीर में कई जगह से खून बहने लगा। सड़क पर भी चारों तरफ खून ही खून हो गया।
आसपास के लोगों ने जालिम सांड को भगाया
आसपास के लोगों ने पहले तो सांड को वहां से हटाया। इसके बाद महेश चंद को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां करीब 4 घंटे के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। डॉक्टर्स की मानें तो शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण उनकी मौत हुई है। वही इस हमले में महेश चंद की आंख भी बाहर आ गई थी।
आवारा मवेशियों के अटैक का पहला मामला नहीं है
राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब आवारा पशुओं की आतंक की वजह से इस तरह की कोई मौत हुई हो। इसके पहले भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं जिसमें आवारा पशुओं के आतंक के चलते दर्जनों लोग घायल हुए हो या फिर बेकसूर मारे गए हो। हालांकि हर बार घटना के बाद एक बार तो प्रशासन सख्त रवैया अपनाते है। लेकिन फिर एक बार वापस गाड़ी धीमी रफ्तार से ही चलने लगती है।
यह भी पढ़े- सांड के चंगुल में व्यापारी: सींग में फंसाकर 5 फीट उछाला, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो