सांड के चंगुल में व्यापारी: सींग में फंसाकर 5 फीट उछाला, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

यूपी के बागपत से सांड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांड एक व्यापारी को उठाकर पटक रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है। 

Share this Video

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बावजूद भी घुमंतू और आवारा पशुओं को गोशालाओ और आश्रय स्थलों में नहीं छोड़ा जा रहा है। जनपद के अधिकारियो द्वारा बरती जा रही घोर लापरवाही से किसानो को ही नहीं व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। यही वजह है की बागपत में आवारा सांड के आतंक का एक लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमे घर के बहार टहल रहे व्यापारी को एक काले रंग का सांड जोरदार पटखनी देता हुआ नजर आ रहा है। 

व्यापारी करीब 4-5 फिट उपर तक उछलता है सांड उसे अपने सिंग से उठाकर फेक देता है और व्यापारी सडक पर दूर जाकर गिरता है। जिसके बाद व्यापारी वहां से खुद ही खड़ा होकर अपना अखबार हाथ में लिए पास की दूकान पर बैठ जाता है। बताया गया है की घायल व्यापारी का नाम संजय वर्मा है जो कि बागपत के ठाकुर द्वारा मोहल्ले का ही रहने वाला है। बताया ये भी जा रहा है कि बागपत के नगरवासी कई बार जिलाधिकारी से लेकर नगरपालिका कर्मचारियों को लिखित में कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन अधिकारियो की लापरवाही के चलते शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। यही वजह है की रोजाना बाजार में सांड का आतंक मचा रहता है। फ़िलहाल सांड द्वारा व्यापारी को मारी गयी जोरदार टक्कर से चेहरे पर, हाथ में व कमर में चोटे आई है। जिसका व्यापारी से स्वय ही निजी अस्पताल में जाकर उपचार करा लिया है। सांड के आतंक का महज 30 सेकेण्ड का विडियो वहा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 

Related Video