सार


कोटा से एक दुखद मामला सामने आया है, जिसके लिए पूरे परिवार छोड़ दिया, उसी पति ने लव मैरिज के पांच साल बाद ऐसा दिखा दिया क की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी। क्योंकि पति जिंदगी में कोई और लड़की आ गई थी। जिसके साथ वह शादी करना चाहता था।
 

कोटा. राजस्थान के कोटा से एक शॉकिंग खबर सामने आई है, जहां एक लव मैरिज करने वाली महिला ने सुसाइड कर लिया। युवती ने मरने से पहले ऑडियो बनाया और अपनी बहन को भेजा। जिसमें मौत का जिम्मेदार अपने पति को बताते हुए घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने पति व उसकी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

दूसरी लडकी के साथ जिंदगी बिताना चाहता था पति
दरअसल, यह पूरा मामला पति के प्रेम प्रसंग का है। क्योंकि मृतका  रीना ने अपनी बहन को जो ऑडियो बनाकर भेजा है उसके मुताबिक, पति  करण सिंह के अन्य युवतियों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते रीना मानसिक तनाव में थी। युवती ने यह बात अपने ससुरालवालों को भी बताई, लेकिन उन्होंने उल्टा महिला को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी पति  रीना के साथ नहीं रहना चाहता था और पूजा नाम की दूसरी लडकी के साथ जिंदगी बिताना चाहता था। इसी बात से वह दुखी रहती थी।

जिसके लिए पिता-परिवार को छोड़ा...अब उसी की वजह से मर गई
बता दें कि मृतका रीना मूल रुप से अहमदाबाद की रहने वाली है। उसने पांच साल पहले करण सिंह के साथ घर से भागकर लव मैरिज की थी। दोनों से साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति की जिंदगी में दूसरी लड़की आ गई। जिसके साथ वह शादी करना चाहता था। इतना ही नहीं रीना को अपनी जिंदगी से निकालने के लिए उसके  साथ मारपीट करने लगा। साथ ही दहेज की मांग भी करता था।

शादी को हुए 5 साल...लेकिन एक बार भी नहीं भेजा मायके
 वहीं मृतका की बहन शालिनी ने बताया कि रीना के ससुराल वाले और उसका पति बहन को मायके नहीं भेजते थे। शादी के 5 साल बाद वह एक बार भी घर नहीं आई थी। जबकि कई बार उनको फोन कर रीना को घर लाने की बात कही, लेकिन ससुराल पक्ष ने बात को अनसुना कर दिया। बहन और पति ने  ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। साथ ही पीहर पक्ष की ओर से दर्ज शिकायत के बाद जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें-सीकर में भारी बारिश के बीच युवक के इस काम से मच गया बवाल, तीन घंटे तक परेशान रहा प्रशासन