सार
राजस्थान के कोटा में मौत के पानी ने 25 जुलाई की सुबह ले ली तीन की जान, आधा दर्जन से ज्यादा अस्पताल में भर्ती। घटना की जानकारी मिलने पर विमंदित गृह में पहुंचे कलक्टर, एसपी और मेडिकल अफसर। सरकारी महकमें में हडकंप मचा।
कोटा. राजस्थान के कोटा में सोमवार 25 जुलाई की सवेरे बवाल मच गया। जिलें के सरकारी विमंदित गृह (retarded house) में एक के बाद एक तीन लोगों की मौत् हो गई। इसके साथ ही कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इस घटना के बाद कोटा में बवाल मचा हुआ हैं। कोटा कलक्टर, कोटा एसपी और कोटा जिले के मेडिकल अफसर मौके पर हैं। खाने और पीने के कई नमूने उठाए गए हैं। अस्पताल में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि किसी जहरीली कीड़े के खाने या पानी में गिरने से यह मौत संभव है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
कोटा में अपना घर आश्रम से आई मौत की खबर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोटा के विमंदित गृह से यह घटनाक्रम सामने आया है। बताया जा रहा है कि देर रात विमंदित गृह में सभी विमंदितों ने खाना खाया था। उसके बाद देर रात तक सभी सो गए थे। आज सवेरे जब कुछ लोगों के उल्टियां होने लगी और कुछ लोग बैड़ से ही नहीं जागे तो हडकंप मच गया। प्रशासन को इसकी सूचना दी गई तो प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी मौके पर आ पहुंची। मेडिकल अफसर बुलाए गए। उन्होनें एंबुलेंस की मदद से बीमार विमंदितों को जिला अस्पताल भेजा। वहां पर उपचार शुरु किया लेकिन एक एक कर तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल है। तीनों की उम्र पैंतालीस साल से पचास के बीच है। इसके अलावा आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती किया गया है। विमंदित गृह (retarded house) से खाने और पानी के सैंपल लिए गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम में जिन कार्मिकों की लापरवाही है उस बारे में भी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ की हालत बेहद ही गंभीर है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भी घटनाक्रम की जानकारी ली है।
यह भी पढ़े- भीलवाड़ा में धू धू कर जलने लगी स्कूल बस, सवार थे 20 से ज्यादा स्टूडेंट, ड्रायवर की सूझबूझ से बची सबकी जान